आईपीएल में खिलाड़ियों की वेतन असमानता को दूर करने के लिए बीसीसीआई नई नीति लाएगा: अरुण धूमल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में खिलाड़ियों की वेतन असमानता को दूर करने के लिए बीसीसीआई नई नीति लाएगा: अरुण धूमल

आईपीएल के चेयरमैन हैं अरुण सिंह धूमल

Arun Dhumal (Image Credit- Twitter X)
Arun Dhumal (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल (Arun Singh Dhumal) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), बहुत ही जल्द आईपीएल में खिलाड़ियों के बीच वेतन असमानता को लेकर बड़ा और ठोस कदम उठाने वाला है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के लिए पिछले साल दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में यह देखने में आया था कि कम खिलाड़ियों को खरीदने और पर्स वैल्यू की अधिकता की वजह से, कुछ खिलाड़ियों को कुछ ज्यादा ही पैसों में फ्रेंचाइजियों ने खरीदा था।

उदाहरण के लिए ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जिन्हें क्रमश: 24.75 और 20.50 करोड़ में कोलकाता नाइट राइजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था। दोनों ही क्रिकेटर आईपीएल की नीलामी में बिकने वाले दो सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि, वानिंदु हसरंगा जैसे क्वालिटी गेंदबाज को सिर्फ 1.50 करोड़ ही मिले।

आईपीएल चेयरमैन ने वेतन असमानता को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों के वेतन या सैलरी में बड़ी हो चुकी खाई या असमानता को लेकर आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने हिदुंस्तान टाइम्स के हवाले से कहा-

हमने इससे पैदा होने वाली वेतन असमानता पर ध्यान दिया है। हम निश्चित रूप से समीक्षा करेंगे और समस्या के समाधान के लिए एक नई नीति लेकर आएंगे। इसको लेकर कुछ विचार किए गए हैं। आगे निर्णय लेने से पहले हम फ्रेंचाइजियों के साथ ही इस मसले को लेकर चर्चा करेंगे।

धूमल ने आगे कहा- लेकिन जब नई फ्रेंचाइजी आती है तो वह किस तरह से अपनी टीम का निर्माण करेगी। आईपीएल जैसे रोमांचक टूर्नामेंट में लोग अपने सोच को खुला रखते हैं। हम सभी फ्रेंचाइजियों को 3 से 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दे सकते हैं, लेकिन अगर इससे ज्यादा की छूट दे गई तो यह मेगा ऑक्शन नहीं लेगगा। ऑक्शन के बाद टीमें एक जैसी नजर आएंगी।

close whatsapp