ऋद्धिमान साहा को धमकाने के मामले में BCCI का बहुत बड़ा एक्शन! - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋद्धिमान साहा को धमकाने के मामले में BCCI का बहुत बड़ा एक्शन!

मामले में जांच को लेकर BCCI ने बनाई 3 सदस्य कमेटी।

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्क्रिनशॉट शेयर किया था, जिसमें एक पत्रकार उन पर इंटरव्यू के लिए दबाव बना रहा था और लगातार उनका धमका रहा था। वहीं साहा के मैसेज का खुलासा करने के बाद काफी बवाल मचा था और कई पूर्व क्रिकेटर उनके सपोर्ट पर में आ गए थे। वहीं अब BCCI इस मामले में एक्शन लेने की पूरी तैयारी कर चुका है और इसके लिए बोर्ड ने बड़ा कदम उठा लिया है।

ऋद्धिमान साहा को धमकाने वाले पत्रकार का नाम सामने आने वाला है!

हाल के दिनों में ऋद्धिमान साहा काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं, कोच राहुल द्रविड़ के खिलाफ बोलने से लेकर पत्रकार मामले ने उनको खबरों में बनाए रहा रखा है। इसी कड़ी में साहा ने कुछ समय बाद कुछ और ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने उस पत्रकार के खिलाफ काफी कुछ लिखा था। वहीं अभी तक उन्होंने उस पत्रकार का नाम पब्लिक में नहीं लिया है, लेकिन अब एक रिपोर्ट की माने तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस मामले में कार्रवाई के मूड में आ गया है।

*इस मामले में जांच को लेकर BCCI ने बनाई 3 सदस्य कमेटी।
*कमेटी में राजीव शुक्ला,कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल होंगे।
*वहीं तीसरे सदस्य अपेक्स काउंसिल सदस्य प्रभतेज सिंह भाटिया हैं।
*अगले सप्ताह तक मामले की जांच शुरू होने की उम्मीद है।

साहा खुद क्यों नहीं बता रहे पत्रकार का नाम?

हाल ही में साहा ने एक और बयान मीडिया के साथ साझा किया था, जिसमें उन्होंने पत्रकार का नाम सभी के सामने ना बताने का कारण बताया था। साहा ने कहा था कि वो किसी का भी करियर खराब नहीं करना चाहते हैं और वो नाम सिर्फ BCCI को ही बताएंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि वो बस ये बताना चाहते थे कि मीडिया में ऐसे लोग भी हैं, जो इस तरह के काम करते हैं और खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं।

close whatsapp