जब Shahid Afridi को करना पड़ा था Babar Azam को प्रोत्साहित; वर्कलोड को लेकर पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
शाहिद अफरीदी ने कहा आने वाले महीनों में पाकिस्तानी प्लेयर्स का वर्कलोड अच्छे से मैनेज करना बेहद अहम होगा।
अद्यतन - Jul 8, 2023 12:16 pm

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Shahid Afridi ने 5 जुलाई को कराची में अपने घर पर कप्तान बाबर आजम, इमाम उल हक और सरफराज अहमद जैसे कई क्रिकेटरों को आमंत्रित किया था। पूर्व ऑलराउंडर ने इस दौरान Babar Azam के साथ अपनी मुलकात को लेकर एक मजेदार किस्से का खुलासा किया है।
दरअसल, शाहिद अफरीदी ने अपने घर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मेहमाननवाजी के दौरान कप्तान बाबर के साथ मजेदार पल बिताए, और साथ ही पूल मैच में भी हिस्सा लिया। अब, शाहिद अफरीदी ने खुलासा किया कि उन्होंने बाबर को पूल मैच में हराया था, लेकिन फिर बाद में श्रीलंका दौरे के लिए निकलने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पाकिस्तान के कप्तान का उत्साह बढ़ाया था।
मैंने Babar Azam को निराश नहीं होने दिया: Shahid Afridi
शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा: “मैंने बाबर आजम को पूल मैच में हराया, लेकिन मैंने उसे निराश नहीं होने दिया। मैंने उसे प्रेरित किया, इसीलिए वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉंफिडेंट नजर आ रहा था।”
यहां पढ़िए: वर्ल्ड कप के लिए तैयार है पाकिस्तान का बड़ा प्लान! यह पूर्व खिलाड़ी बनेंगे मुख्य चयनकर्ता
आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम 16 जुलाई से श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं, जिसके बाद एशिया कप 2023 और फिर भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा। आगामी व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए पूर्व कप्तान अफरीदी ने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए एक उचित रणनीति बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खिलाड़ी थके न रहे।
आने वाले महीनों में प्लेयर्स का वर्कलोड अच्छे से मैनेज करना बेहद अहम होगा: Shahid Afridi
शाहिद अफरीदी ने अंत में कहा: “मेरी इमाम उल हक और सरफराज अहमद से बात हुई कि उन्हें अगले आठ महीनों तक बिना किसी ब्रेक के क्रिकेट खेलना है, इसलिए उनके लिए एक बैकअप योजना होनी चाहिए और खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम की आवश्यकता होगी। अब यह चयन समिति और कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी है कि वे अगले आठ महीनों में चीजें कैसे संभालते हैं।”
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें