वर्ल्ड कप के लिए तैयार है पाकिस्तान का बड़ा प्लान! यह पूर्व खिलाड़ी बनेंगे मुख्य चयनकर्ता
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष जका अशरफ ने मोहम्मद हफीज को मुख्य चयनकर्ता का पद ऑफर किया है।
अद्यतन - Jul 7, 2023 6:38 pm

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले कुछ दिनों से बड़ी उथल-पुथल चल रही है। नजम सेठी ने कार्यकाल खत्म होने के बाद अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला लिया। नजम सेठी नए हेड बनने की रेस से भी पीछे हट गए थे। अब नजम सेठी की जगह जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन बन गए हैं।
जका अशरफ का कार्यकाल 4 महीने का होने वाला है। अध्यक्ष का पद संभालने के बाद जका अशरफ नए चीफ सिलेक्टर की तलाश में जुट गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जका अशरफ ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को सिलेक्टर का पद ऑफर किया है।
मोहम्मद हफीज ने बोर्ड से मांगा है समय
हारून रशीद इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर के पद पर नियुक्त है। पाकिस्तान जल्द ही एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली है। आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए नए अध्यक्ष जका अशरफ ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज से सिलेक्टर पद का कार्यभार संभालने के लिए बातचीत की है।
लेकिन उन्हें मोहम्मद हफीज के जवाब का इंतजार है। आपको बता दें इस बात की आधिकारिक घोषणा जका अशरफ ने ट्विटर के जरिए की है। जका अशरफ ने ट्वीटर पर लिखा, ‘मैंने मोहम्मद हफीज को मुख्य चयनकर्ता का पद ऑफर किया है। मुझे उनके जवाब का इंतजार है।’
https://twitter.com/IZakaAshraf/status/1677188353240752132?s=20
आपको बता दें मोहम्मद हफीज ने हाल ही में एक Cricket Analyst के रूप में अपना करियर शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद हफीज ने चीफ सिलेक्टर बनने का ऑफर ठुकराया नहीं है। हफीज ने इस पर विचार करने के लिए कुछ समय मांगा है।
यह भी पढ़े- जुलाई 7- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अगर मोहम्मद हफीज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए चीफ सिलेक्टर बनते हैं तो इससे टीम को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है, क्योंकि उन्हें टीम में मौजूद अधिकांश खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव है। ऐसे में उन्हें फैसला लेने में मदद मिल सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनिस खान और शोएब अख्तर को भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा रोल मिल सकता है। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मोहसीन हसन खान और सलीम युसूफ को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।