Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की इवनिंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जुलाई 7- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

क्रिकेट की दुनिया में 7 जुलाई 2023 को घटित इन 10 खबरों के बारे में जानें विस्तार से।

Ravindra Jadeja MS Dhoni Jhulan Goswami Chesteshwar Pujara (Photo Source: Twitter)
Ravindra Jadeja MS Dhoni Jhulan Goswami Chesteshwar Pujara (Photo Source: Twitter)

1. रवींद्र जडेजा ने कुछ इस खास अंदाज में धोनी को दी जन्मदिन की बधाई

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में पांचवें आईपीएल खिताब पर कब्जा किया। जीत के बाद धोनी ने कहा था कि, वह अपने फैंस के लिए एक और सीजन जरूर खेलना चाहेंगे। रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘2009 से लेकर आज तक और हमेशा के लिए मेरा इस शख्स के पास जाना। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं See You Soon In Yellow’ (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक

भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के टेस्ट स्क्वॉड से ड्रॉप कर दिया गया है। जिसके बाद पुजारा दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के खिलाफ दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 278 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 133 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पुजारा ने अपनी इस शतकीय पारी से चयनकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है।

3. इंग्लैंड की खराब फील्डिंग पर फूटा नासिर हुसैन का गुस्सा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इस वक्त हेडिंग्ले में रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 263 रनों पर ऑलआउट हो गई जिसके बाद इंग्लैंड ने पहले दिन के अंत तक 68 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की टीम काफी ज्यादा खराब फील्डिंग करते हुए नजर आई। विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो ने काफी सारे कैच छोड़े। इंग्लैंड के खराब फील्डिंग को लेकर पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन का कहना है कि, कैच छोड़ना एक वायरस की तरह है जो पूरी टीम में फैल जाता है।

4. झूलन गोस्वामी को इस कारण मजबूरी में लेना पड़ा संन्यास

पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने सितंबर 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। हाल ही में झूलन गोस्वामी ने अपने चोट के बारे में खुलासा किया जिसके चलते उन्हें संन्यास लेना पड़ा था। झूलन गोस्वामी ने खुलासा किया कि, वनडे वर्ल्ड कप 2022 के बाद उन्हें संन्यास लेना इसलिए जरूरी पड़ गया क्योंकि ना तो वो अपने खेल का लुत्फ उठा पा रही थी और लगातार चोटिल भी हो रही थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. जॉनी बेयरस्टो के विकेटकीपिंग को लेकर कुमार संगकारा ने दिया बड़ा बयान

एशेज सीरीज में अब तक जॉनी बेयरस्टो बल्ले और विकेट के पीछे से कमाल दिखा पाने में असमर्थ रहे हैं। हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन जॉनी बेयरस्टो ने 100वां टेस्ट खेल रहे स्टीव स्मिथ का कैच ड्रॉप कर दिया। जॉनी बेयरस्टो ने इसके अलावा और भी कई कैच विकेट के पीछे छोड़े। जॉनी बेयरस्टो के विकेटकीपिंग को लेकर कुमार संगकारा का कहना है कि,  इंग्लैंड में विकेटकीपिंग करना चुनौतीपूर्ण रहता है। लेकिन उन्होंने जैसी कीपिंग की है उसके लिए उनकी आलोचना की जानी चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. धोनी के पास खास गिफ्ट लेकर पहुंचा फैन, उसके बाद जो हुआ वो देख दंग रह जाएंगे आप

आज पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर धोनी की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही है। एक फैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने धोनी की बहुत सुंदर तस्वीर बनाई हुई है जिसको धोनी काफी बारीकी से देख रहे हैं। उन्होंने इस Artwork और अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. एशेज सीरीज से बाहर हो सकते हैं ओली रॉबिन्सन

एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है। अगर टीम तीसरा टेस्ट हारती है तो फिर टीम सीरीज हार जाएगी। इसी बीच इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे एशेज  टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए। जिसके बाद बोर्ड ने खुलासा किया कि ओली रॉबिन्सन को पीठ की मांसपेशियों में ऐंठन आ गई है। दूसरे दिन रॉबिन्सन खेल का हिस्सा बनेंगे या नहीं इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. रिटायरमेंट लेने के बाद फिर से वापसी करेंगे तमीम इकबाल, BCB प्रेसिडेंट ने दी बड़ी अपडेट

बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल ने अचानक से ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लग चुका है। वहीं अब तमीम इकबाल के इस फैसले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उन्होंने तमीम इकबाल से रिटायरमेंट का फैसला वापस लेने की अपील की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. बड़े दिल वाले हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के लोकल प्लेयर्स को कुछ ऐसे किया खुश

टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार है, जहां टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। इस बीच टीम के खिलाड़ियों का एक नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में भारतीय टीम  Barbados के लोकल खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खींचवाते हुए नजर आ रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन के बाद मार्क वुड ने दिया बड़ा बयान

हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन मार्क वुड ने शानदार खेल दिखाया। मार्क वुड ने 11.4 ओवरों में 34 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किया। मार्क वुड ने उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, और टॉड मर्फी को अपना शिकार बनाया। मार्क वुड अपनी बेहतरीन वापसी से काफी खुश हैं। उनके मुताबिक उन्होंने अपने घर की परिस्थिति में काफी अच्छी गेंदबाजी की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp