झूलन गोस्वामी ने किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों मजबूरी में उन्हें क्रिकेट से लेना पड़ा संन्यास - क्रिकट्रैकर हिंदी

झूलन गोस्वामी ने किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों मजबूरी में उन्हें क्रिकेट से लेना पड़ा संन्यास

झूलन गोस्वामी ने तीनों ही प्रारूपों को मिलाकर 284 मुकाबलों में 355 विकेट झटके हैं।

Jhulan Goswami (Image Source: Getty Images)
Jhulan Goswami (Image Source: Getty Images)

भारतीय टीम की पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने उनके चोट के बारे में बड़ा खुलासा किया जिनके कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। बता दें, झूलन गोस्वामी ने अपने संन्यास की घोषणा सितंबर 2022 में की थी। उन्होंने अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।

झूलन गोस्वामी को महिला क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने तीनों ही प्रारूपों को मिलाकर 284 मुकाबलों में 355 विकेट झटके हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आपने बहुत जल्द क्रिकेट से संन्यास ले लिया तो झूलन गोस्वामी ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2022 के बाद उन्हें संन्यास लेना इसलिए जरूरी पर गया क्योंकि ना तो वो अपने खेल का लुफ्त उठा पा रही थी और लगातार चोटिल भी हो रही थी।

अंजुम चोपड़ा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल में झूलन गोस्वामी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘मैंने 2022 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद यह फैसला ले लिया था कि मुझे संन्यास लेना है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक क्रिकेटर के रूप में मैं अपने खेल का लुफ्त नहीं उठा पा रही थी और मैं लगातार चोटिल भी हो रही थी। मुझे चोटिल होने का भी दुख था और रिहैब में उसके बाद मुझे काफी परेशानी हो रही थी।’

यह भी पढ़े: धोनी के पास खास गिफ्ट लेकर पहुंचा फैन, उसके बाद जो हुआ वो देख दंग रह जाएंगे आप

न्यूजीलैंड में लगी चोट को मैं कभी नहीं भूल सकती: झूलन गोस्वामी

झूलन गोस्वामी के मुताबिक न्यूजीलैंड में जो उन्हें चोट लगी थी उससे उन्हें काफी परेशानी हुई थी। वो ना तो ठीक से सो पा रही थी और ना ही करवट बदल पा रही थी। यही नहीं वो अपने जूतों के फीते भी नहीं बन पा रही थी।

झूलन गोस्वामी ने आगे कहा कि, ‘सबसे बड़ी चोट मुझे न्यूजीलैंड में लगी। वो इतनी भयंकर थी कि जब मैंने वहां से वापसी की तब मैं ना तो सो पा रही थी और ना ही अपनी करवट बदल पा रही थी। मैं अपने जूतों के फीते भी नहीं बन पा रही थी। वो मेरी सबसे बुरी चोट थी।’

close whatsapp