न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 6 फील्डरों को स्लिप में उतार फैंस को किया हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 6 फील्डरों को स्लिप में उतार फैंस को किया हैरान

इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर दूसरी पारी में 236/4 हैं।

England vs New Zealand. (Photo Source: Twitter)
England vs New Zealand. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन काफी शानदार रहा, हालांकि मेहमान टीम के लिए चीजें थोड़ी निराशाजनक रही। आपको बता दें, पहले टेस्ट के पहले दिन लॉर्ड्स में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा, क्योंकि दोनों टीमों के गेंदबाजों ने कुल मिलकर 17 विकेट चटकाएं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई, क्योंकि उनकी पारी की शुरूआत में ही भयानक रूप से एक के बाद एक विकेट गिरे। इंग्लैंड के शानदार फील्ड सेटअप और गेंदबाजी के सामने कीवी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और इस तरह मेहमान टीम अपनी पहली पारी में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई।

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के स्लिप में छह फील्डरों के इस्तेमाल पर फैंस ने दी प्रतिक्रया

इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम की स्लिप पर छह फील्डर लगाने की रणनीति मेजबान टीम के लिए बहुत कारगर साबित हुई। जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और विल यंग को सिर्फ पांच ओवरों के अंदर आउट कर इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शानदार वापसी की, और फिर 8वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेवोन कॉनवे को तीन रनों पर आउट कर पेवेलियन वापस चलता किया।

दिलचस्प बात यह है कि न्यूजीलैंड के तीनों बल्लेबाजों के कैच जॉनी बेयरस्टो ने स्लिप में लपक कर उन्हें आउट किया। हालांकि, आधुनिक युग में स्लिप पर छह फील्डरों का इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है। इस तकनीक का इस्तेमाल न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम अपने खेल के दिनों में किया करते थे। चूंकि अब वह इंग्लैंड के मुख्य कोच हैं, उन्होंने यह तकनीक अपनी राष्ट्रीय टीम के खिलाफ ही अपना ली और सफलता भी हासिल की। यह तकनीक फैंस को बेहद पसंद आई और अब वे ट्विटर पर इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं।

आपको बता दें, जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में चार विकेट लिए, जबकि टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मैथ्यू पॉट्स ने भी चार विकेट झटके। हालांकि, न्यूजीलैंड टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड टीम को 141 रनों पर समेट दिया। टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन ने कीवी टीम के लिए क्रमशः चार, तीन और दो विकेट लिए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर दूसरी पारी में 236/4 हैं।

यहां देखिए ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

 

close whatsapp