'वास्तव में अच्छी तरह से देखभाल की गई' न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज की पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वास्तव में अच्छी तरह से देखभाल की गई’ न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज की पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया 

18 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही है पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज

Henry Nicholls (Image Credit- Twitter X)
Henry Nicholls (Image Credit- Twitter X)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट (PCB) बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की थी। बता दें कि यह सीरीज 18 अप्रैल से शुरू होने वाली है।

हालांकि, साल 2021 में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान आने से मना कर दिया था। हालांकि, इसके बाद साल 2023 में टीम ने पाकिस्तान के दो सफल दौरे किए। तो वहीं अब साल 2024 में एक और दौरे के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है।

दूसरी ओर, कीवी टीम के पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर टीम के दिग्गज बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) का बड़ा बयान सामने आया है। निकोल्स का कहना है कि टीम की पाकिस्तान में वास्तव में अच्छी तरह से देखभाल की गई है।

हेनरी निकोल्स ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर दिया ये बड़ा बयान

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में हेनरी निकोल्स ने कहा- यहां आकर ऐसा लग रहा है कि हम पिछले कुछ वर्षों में यहां पर रहे हैं।

निकोल्स ने आगे कहा- खिलाड़ियों के नजरिए से हम सच में सुरक्षित महसूस करते हैं। हम जब पाकिस्तान गए तो हमारी वास्तव में अच्छी तरह से देखभाल की गई। मैं जब भी वहां क्रिकेट खेलने गया तो मुझे सुरक्षित महसूस हुआ और सुरक्षा का स्तर शानदार रहा था।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20 मैच – 18 अप्रैल, गुरूवार रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

दूसरा टी20 मैच – 20 अप्रैल, शनिवार रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

तीसरा टी20 मैच – 21 अप्रैल, रविवार रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

चौथा टी20 मैच – 25 अप्रैल, गुरूवार गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

पांचवां टी20 मैच – 27 अप्रैल, शनिवार गद्दाफी स्टेडियम लाहौर

close whatsapp