माइकल एथर्टन और माइकल होल्डिंग ने दिनेश कार्तिक को कुछ अलग अंदाज में दी विदाई
पिछले तीन महीने से इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे हैं दिनेश कार्तिक।
अद्यतन - Aug 28, 2021 7:21 pm
भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक पिछले कुछ महीनों से इंग्लैंड में कमेंट्री का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं। 36 वर्षीय कार्तिक अपनी सटीक, ईमानदार और निष्पक्ष राय के साथ कमेंट्री करते हुए नजर आए हैं। दिनेश कार्तिक अपने साथी कमेंटेटर निक नाइट, रॉबर्ट की और नासिर हुसैन के साथ मस्ती भरे अंदाज में कमेंट्री करते हुए देखे गए थे, मस्ती के साथ-साथ कई मौकों पर कार्तिक ने कई मुद्दों पर ईमानदारी और निष्पक्षता से अपनी राय रखी है।
दिनेश कार्तिक ने अपने साथी क्रिकेटरों के लिए नया रिकॉर्ड बना दिया है क्योंकि इस वक्त कार्तिक अपने देश के का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं और साथ-साथ कमेंट्री भी कर रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड में तीन महीने कमेंट्री करने के बाद कार्तिक एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं और सितंबर में होने वाले आईपीएल के दूसरे फेज में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए दिखेंगे।
दिनेश कार्तिक के फैशन को लेकर एथर्टन ने क्या कहा?
इंग्लैंड से दुबई के लिए रवाना होने से पहले दिनेश कार्तिक के साथी कमेंटेटर माइकल एथर्टन ने उन्हें विदाई देने का फैसला किया। लीड्स टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए एर्थटन ने कहा कि, “डीके इस टेस्ट मैच के अंत तक हमें छोड़ कर चले जाएंगे और वो हमारे ब्रॉडकास्टिंग के जॉर्जियो अरमानी हैं। वो यहां पर 17 सूटकेस लेकर आए और उसमें उसके सबसे अच्छे कपड़े और धूप का चश्मा है।”
एथर्टन का मानना था कि कार्तिक ने जो कुछ मैचों में कमेंट्री के दौरान जंपर पहना था, वो उतने अच्छे नहीं लग रहे थे। इसको लेकर एथर्टन ने कहा कि “मुझे लगता है कि उस जंपर पर काम करने की जरूरत है।” लीड्स टेस्ट मैच में दिनेश कार्तिक के नीले रंग के कपड़ों की तारीफ करते हुए इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि, “आज आप अच्छे दिख रहे हो। ये ब्राउन, ब्लू चेक ट्राउजर के साथ आप अच्छे दिख रहे हो।”
इसी बात पर उनके साथी कमेंटेटर माइकल होल्डिंग ने किस्सा साझा किया जब वो एक बार दिनेश कार्तिक के साथ घूम रहे थे और एक आदमी कार्तिक के साथ फोटो लेने के लिए कितना उत्सुक था। होल्डिंग ने कहा कि “कल मैं और कार्तिक कार की तरफ जा रहे थे। उसी वक्त एक आदमी आया और उसने कार्तिक से कहा कि ‘Can I get a selfie with the world’s best-dressed man?’”
The Giorgio Armani of broadcasting! 🕶️👓👕
We are going to miss you, @DineshKarthik 👍
Style icon @athersmike with the analysis! 😂#ENGvIND 🏏
📺 Watch 👉 https://t.co/N5yEvBmzDs
📱 Live blog 👉 https://t.co/2LY8DKcNvX pic.twitter.com/qSprUcveGG— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 27, 2021