अब Zimbabwe से दो-दो हाथ करेगी Team India, फ्लाइट में बैठते ही उत्साहित हुए ये युवा खिलाड़ी
Team India के सोशल मीडिया अकाउंट पर खिलाड़ियों से जुड़ा पोस्ट हुआ शेयर।
अद्यतन - Jul 2, 2024 1:27 pm

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद से Team India लगातार खबरों में बनी हुई है, ऐसे में अब ये खिताब जीतने के बाद फैन्स को फिर से बैक टू बैक क्रिकेट देखने को मिलेगा। जहां युवा भारतीय टीम Zimbabwe के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है, उससे ठीक पहले इस टीम की कुछ खास तस्वीरें सामने आई है। ये सभी तस्वीरें टीम इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई है और फैन्स को भी काफी पसंद भी आ रही है।
Team India और Zimbabwe के बीच कितने मैच होंगे?
Zimbabwe दौरे के लिए Team India के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, साथ ही ये टीम युवा खिलाड़ियों से लबरेज है और टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे है। वहीं इस दौरा पर दोनों टीमों के बीच कुल 5 टी20 मैच खेले जाएंगे, जहां पहला मैच 6 जुलाई को होगा और आखिरी मैच 14 जुलाई को होगा। साथ ही इस दौरे के लिए पहली बार टीम इंडिया में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे का चयन हुआ है, इन सभी खिलाड़ियों ने IPL में दमदार प्रदर्शन किया था और उसी का इनाम अभी इन सभी को मिला है।
युवा Team India तैयार 22 गज पर दम दिखाने के लिए
*Team India के सोशल मीडिया अकाउंट पर युवा खिलाड़ियों से जुड़ा पोस्ट किया गया शेयर।
*जहां ये तस्वीरें भारतीय टीम के खिलाड़ियों की Zimbabwe दौरे पर रवाना होने से पहले की है।
*रियान पराग, अभिषेक, तुषार नजर आए फ्लाइट में, दिख रहे हैं पहले दौरे के लिए उत्साहित।
*वहीं इस दौरे पर टीम के कोच होंगे वीवीएस लक्ष्मण, उनकी भी तस्वीर आई है फ्लाइट से।
Team India के सोशल मीडिया पर आई ये तस्वीरें
रियान पराग ने उत्साहित होकर एक तस्वीर की थी फैन्स के साथ
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।