मेरे डेब्यू से पहले मुझसे कहा गया था कि यह मेरा पहला और आखिरी मैच होगा- सईद अजमल - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेरे डेब्यू से पहले मुझसे कहा गया था कि यह मेरा पहला और आखिरी मैच होगा- सईद अजमल

अजमल ने साल 2008 एशिया कप में भारत के खिलाफ किया था डेब्यू।

Saeed Ajmal
Saeed Ajmal. (Photo Source: Twitter)

सईद अजमल का नाम पाकिस्तान के कुछ बेहतर स्पिन गेंदबाजों में लिया जाता है। बता दें कि अपने करियर के शुरूआत के कुछ ही सालों में उन्होंने क्रिकेट में सफलता की सीढ़ी चढ़ना शुरू कर दिया था। बल्लेबाज 2009 से लेकर 2012 तक इस पूर्व पाक स्पिनर को संभल कर खेलते थे।

लेकिन कुछ सालों बाद उनके गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी ने प्रतिंबध लगा दिया है और जब अजमल ने नए गेंदबाजी एक्शन के साथ वापसी की तो उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं रही थी। बता दें कि तकरीबन वह सात साल तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट में एक्टिव रहे थे, 178 टेस्ट, 184 वनडे और 85 टी-20 विकेट लेने वाले अजमल ने अपना आखिरी मैच साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

लेकिन अब इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि अपना पहला मैच खेलने से पहले ही उन्हें धमकी दी गई थी कि ये उनका पहला और आखिरी मैच हो सकता है।

जब अजमल को मिली थी करियर खत्म करने की धमकी

गौरतलब है कि सईद अजमल ने साल 2008 के एशिया कप में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था। बता दें कि साल 2008 में एशिया कप 50 ओवर फाॅर्मेट में पाकिस्तान में खेला जा रहा था। भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग एशिया कप के लिए पाकिस्तान आए हुए थे। वहीं इस लीग के 10वें मैच में सईद अजमल ने पाकिस्तान की तरफ से इंडिया के खिलाफ पहला इंटरनेशनल मैच खेला था।

इस मैच से जुड़ी अपनी पुरानी याद पर बात करते हुए अजमल ने अल्ट्रा एज पाॅडकास्ट पर बड़ा बयान दिया है। अजमल ने कहा मुझे अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेलना था। लेकिन डेब्यू से पहले ही मुझे बताया गया था कि यह मेरा पहला और आखिरी मैच होगा, अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया तो खेलूंगा, अगर नहीं किया तो नहीं खेलूंगा। मेरा मैच भारत के खिलाफ था, जिसे पूरी दुनिया देखती है।

अजमल ने आगे कहा, जब खेलने उतरा मुझे क्रैंप (मांसपेशियों में खिंचाव) आ गए थे, मिस्बाह उस मैच में कप्तान थे, उन्होंने मुझसे कहा आपको ओवर पावरप्ले में डालने है। मैंने कहा मुझे क्रैंप आ रहे हैं, मुझे अभी ओवर करने दीजिए और जानें दीजिए। तो उन्होंने कहा आप क्या बात कर रहे हो, मैंने आपको आखिरी में ओवर देने हैं।

हालांकि मैंने उस दौरान भी गेंदबाजी की और पहले पांच ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। मैंने इसके बाद पट्टी बांधी और तीन से चार ओवर फेंके ही थे कि फिर से क्रैंप का सामना करना पड़ा। बता दें कि उस मैच में अजमल ने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट निकाला था। साथ ही इस मैच को पाकिस्तान ने यूनिस खान के 123 रनों की पारी के बदौलत 8 विकेट से जीत लिया था।

close whatsapp