Asian Games में महिला क्रिकेट में भारत से पहले इस टीम ने जीता था Gold Medal  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asian Games में महिला क्रिकेट में भारत से पहले इस टीम ने जीता था Gold Medal 

Asian Games 2023: भारत का प्रदर्शन इस मुकाबले में कमाल का रहा, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने Gold Medal जीता। 

Indian Women Team (Pic Source-Twitter)
Indian Women Team (Pic Source-Twitter)

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का मुकाबला इन दिनों चीन में खेला जा रहा है। बता दें भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने आज (25 September) एशियन गेम्स 2023 में श्रीलंका को हराकर इतिहास रच दिया। दरअसल भारत का प्रदर्शन इस मुकाबले में कमाल का रहा, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने गोल्ड मैडल जीता।

हालांकि, आपको बता दें कि, भारत से पहले एशियन गेम्स में पाकिस्तान ने भी गोल्ड मैडल जीता है। पाक टीम पहली ऐसी टीम रही है जिसने सबसे पहले इस गेम्स में गोल्ड मैडल जीता है। साल 2010 और 2014 में इस टीम ने यह कमाल किया था। दरअसल एशियन गेम्स में यह भारत का पहला पदक था। 2018 में क्रिकेट प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं था।

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2010 और 2014 संस्करणों में पुरुष या महिला टीमें नहीं भेजीं थी। बता दें 2014 महिला संस्करण में 10 टीमों ने भाग लिया था। BCCI ने साल 2014 में पुरुष टीम नहीं भेजी थी  क्योंकि उस दौरान ही चैंपियंस लीग 20 होना था।

महिला टीम को नहीं खेलते देखना हैरान करने वाला है- डायना एडुल्जी

वहीं ESPNcricinfo पर बातचीत करते हुए भारत की पूर्व महिला कप्तान डायना एडुल्जी (Diana Eduljee) ने कहा कि, पुरुष अन्य कमिटमेंट्स में व्यस्त हो सकते हैं, लेकिन महिला टीम को नहीं खेलते देखना हैरान करने वाला है। एशियन गेम्स में मैडल से ना सिर्फ महिला क्रिकेटरों को सरकार से फिनान्सियल रिवॉर्ड और सुविधाएं मिलतीं हैं, बल्कि उन्हें गौरव और सम्मान भी मिलता है।

उन्होंने आगे कहा कि, यह एक और संकेत है कि बीसीसीआई वास्तव में महिला क्रिकेट को आगे तक ले जाने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता है। वहीं एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम की प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए। वहीं श्रीलंकाई टीम मात्र 94 रन ही बना सकी। भारत की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने की।

यहां पढ़ें: अरे! यह क्या? kapil Dev हुए Kidnap, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

close whatsapp