मुंबई इंडियंस के पूर्व हेड कोच महेला जयवर्धने ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया को बताया फेवरेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस के पूर्व हेड कोच महेला जयवर्धने ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया को बताया फेवरेट

WTC रैंकिग में इस समय तीसरे स्थान पर है श्रीलंका।

Mahela Jayawardene. (Photo by Getty Images)
Mahela Jayawardene. (Photo by Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागुपर में खेला जाएगा।

इस सीरीज के शुरू होने से पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। तो वहीं इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने बड़ा बयान दिया है। जयवर्धने का कहना है कि एक श्रीलंकाई होने के नाते मैं चाहूंगा कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज करे।

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की रैंकिग में इस समय ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है और भारत दूसरे नंबर पर है। तो वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका WTC के फाइनल में पहुंच सकती अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में हरा दे।

महेला जयवर्धने ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज ने आईसीसी रिव्यू को दिए एक इंटरव्यू में बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जयवर्धने ने कहा, मेरा मानना है कि ये एक शानदार सीरीज होने वाली है। देखना होगा कि एक मजबूत गेंदबाजी क्रम वाली ऑस्ट्रेलिया भारतीय परिस्थितियों से कैसे निपटती हैं।

साथ ही देखना होगा भारतीय बल्लेबाज एक क्लास गेंदबाजी क्रम का सामना कैसे करते हैं? लेकिन ये सीरीज बेहतरीन होने वाली है। भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन एक श्रीलंकाई होने के नाते मैं चाहूंगा ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में जीत दर्ज करे। ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीत सकता है पर ये कठिन होने वाला है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फुल शेड्यूल:

साथ ही आपको बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी नागुपर, दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी दिल्ली, तीसरा टेस्ट मैट 1 से 5 मार्च धर्मशाला और चौथा व आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च अहमदाबाद में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।

close whatsapp