ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकटर मेग लैनिंग की वापसी से खुश हैं बेलिंडा क्लार्क, दिया बड़ा बयान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकटर मेग लैनिंग की वापसी से खुश हैं बेलिंडा क्लार्क, दिया बड़ा बयान 

अगस्त 2022 में मेग लैनिंग क्रिकेट से लिया था अनिश्चितकालीन ब्रेक।

Meg Lanning (Image Credit- Twitter)
Meg Lanning (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने 5 जनवरी को महिला नेशनल लीग क्रिकेट के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है। बता दें कि लैनिंग की वापसी को लेकर पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान बेलिंडा क्लार्क ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आने वाले दो सालों में उनपर सभी की नजरें होंगी।

गौरतलब है कि 30 साल की मेग लैनिंग आखिरी बार अगस्त 2022 में ऑस्ट्रेलिया की लिए खेलती हुई नजर आई थी। जब उन्होंने अपनी कप्तानी में बर्मिंघम काॅमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम को गोल्ड दिलवाया था। इसके बाद उन्होंने सभी को चौंकाते हुए व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर क्रिकेट से अनिश्चितकालीन समय के लिए ब्रेक लिया था।

लेकिन अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में वापसी कर ली है और अपने पहले ही मैच में 32 गेंदों में 29 रनों की खेली है। बता दें कि उन्होंने यह रन न्यूसाउथ वेल्स वूमेन के खिलाफ बनाए हैं। तो वहीं लैनिंग की वापसी पर बैलिंडा क्लार्क ने कहा है कि क्रिकेट से ब्रेक लेने का निर्णय एक बहादुरी भरा काम था और उन्हें आशा है कि वह आने वाले समय में शानदार क्रिकेट खेलने वाली है।

बेलिंडा क्लार्क ने दिया बड़ा बयान

मेग लैनिंग की वापसी पर पत्रकारों को दिए एक इंटरव्यू में बेलिंडा क्लार्क ने कहा, जब उसे एहसास हुआ कि उसे खेल से दूर जाने की जरूरत है, तो मेग ने दूर जाने के लिए उन्हें कहा। आप तरोताजा होकर वापस आ सकते हैं, और मुझे उम्मीद है कि मेग आने वाले समय में कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेलेगी।

बेलिंडा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें आपको पूरे समय स्विच ऑन रहने की आवश्यकता होती है, इसलिए मुझे लगता है कि आप अगले कुछ वर्षों में मेग लैनिंग की कुछ बेहतरीन हाइलाइट्स देखेंगे। वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। मैं वास्तव में खुश हूं कि वह वापस आ गई है।

close whatsapp