'मुझे इसे टाइप करने में थोड़ा समय लगा' ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 में जीत के बाद Ben Stokes - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मुझे इसे टाइप करने में थोड़ा समय लगा’ ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 में जीत के बाद Ben Stokes

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था।

Australia Cricket Team and Ben Stokes (Images Credit- Twitter)
Australia Cricket Team and Ben Stokes (Images Credit- Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्राॅफी अपने नाम करने के बाद, निराले अंदाज में शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की इस जीत पर अब बेन स्टोक्स ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद स्टोक्स ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा- मुझे अपने दांस पीसते हुए, इसे टाइप करने में थोड़ा समय लगा। पैट कमिंस और उनकी ऑस्ट्रेलिया टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई, 8 सप्ताह की कड़ी लड़ाई के बाद अंत में ट्रॉफी उठाने से बेहतर कुछ नहीं है।

देखें बेन स्टोक्स की यह पोस्ट

दूसरी ओर, आपको वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के बारे में जानकारी दें तो टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा।

इसके बाद भारत से मिले इस आसान लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने 137 रनों की बेहतरीन मैच विनिंग पारी खेली। साथ ही बता दें कि यह वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की रिकाॅर्ड छठवीं ट्राॅफी है।

तो वहीं वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के प्रदर्शन की बात करें तो गत चैंपियन के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। टीम ने खेले गए 9 मैचों में से सिर्फ 3 में ही जीत हासिल की, जबकि 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli और बंटी सजदेह प्रोफेशनल रूप से हुए अलग, पढ़ें पूरी खबर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए