IPL 2023 में मेरी भूमिका वही थी जो 2012 UEFA चैंपियनशिप लीग फाइनल में जॉन टेरी की थी: बेन स्टोक्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023 में मेरी भूमिका वही थी जो 2012 UEFA चैंपियनशिप लीग फाइनल में जॉन टेरी की थी: बेन स्टोक्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

Ben Stokes (Photo Source: Twitter)
Ben Stokes (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को जबरदस्त मात दी और यह ट्रॉफी अपने नाम की। बता दें, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पांचवी बार अपने नाम किया है। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी इस सीजन CSK की ओर से खेले थे।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि चोटिल होने की वजह से स्टोक्स इस सीजन में सिर्फ दो ही मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अपने अनुभव को लेकर बेन स्टोक्स ने अपनी तुलना फुटबॉल लीजेंड जॉन टेरी से की। उन्होंने कहा कि जॉन टेरी को 2012 UEFA चैंपियंस लीग फाइनल में सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन उसके बावजूद उन्होंने ट्रॉफी जीती।

बेन स्टोक्स ने खुद को किया जमकर ट्रोल

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक बेन स्टोक्स ने कहा कि, ‘इंडियन प्रीमियर लीग को जीतने के लिए मैंने थोड़ी सी जॉन टेरी की भूमिका निभाई।’ चोटिल होने की वजह से बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए लेकिन आयरलैंड के खिलाफ इस समय खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है और वो इस टेस्ट में अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

इंग्लिश के कप्तान ने आगे कहा कि, ‘मुझे अपनी गेंदबाजी को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं गेंदबाजी करता रहूंगा और पूरी तरह से सही रहूंगा।’

बता दें, 16 जून से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2023 की शुरुआत हो रही है। टेस्ट सीरीज में कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे। बेन स्टोक्स को एशेज सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करने की बेहद जरूरत है। एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी और यह 31 जुलाई तक खेला जाएगा।

close whatsapp