भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
पाकिस्तान के खिलाफ शतक नहीं जड़ पाए बेन स्टोक्स लेकिन खेल गए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
अद्यतन - नवम्बर 11, 2023 5:24 अपराह्न

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने इस मैच में शुरुआत से ही पाकिस्तान के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।
इंग्लैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 76 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 84 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। इस मैच में उनका विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने झटका। बेन स्टोक्स इस बात से काफी निराश थे कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मुकाबले में वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।
शाहीन शाह अफरीदी ने बेन स्टोक्स को काफी अच्छी गेंद फेंकी जिसको इंग्लिश खिलाड़ी बिल्कुल समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। यही नहीं इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका लग चुका है। टीम के एक और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 72 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट भी शाहीन शाह अफरीदी ने झटका।
शाहीन शाह अफरीदी ने यह दो विकेट हासिल करके अपनी टीम को मैच में वापसी दिलाई है। फिलहाल अच्छी बात यह है कि इंग्लैंड ने दो विकेट काफी जल्द अंतराल में गिरा दिए है लेकिन उसके बावजूद टीम काफी अच्छी स्थिति में है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई होने के लिए टीम लीग स्टेज के आखिरी मैच में शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान इस वक्त 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है।
पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि उनके बल्लेबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और इस मैच में भी वो अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो