CWC 2023: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत और भारत की हार पर बेहद खुश हैं बाबर आजम और शाहीन अफरीदी! - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत और भारत की हार पर बेहद खुश हैं बाबर आजम और शाहीन अफरीदी!

बाबर आजम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भारत का जिक्र तक नहीं किया।

Australia, Babar-Shaheen and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
Australia, Babar-Shaheen and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त प्रदर्शन की तारीफ की।

आपको बता दें, पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को छह विकेट से मात देकर रिकॉर्ड छटवीं बार प्रतिष्ठित खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया द्वारा वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारतीयों के सपने को चकनाचूर करने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने कंगारूओं को ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत पर बधाई दी।

Babar Azam ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीत पर बधाई दी

बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “बधाई हो ऑस्ट्रेलिया! आपने फाइनल में क्या शानदार प्रदर्शन किया।”

इस बीच, पाकिस्तान के नए T20I कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने भी टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 जीत पर खुशी जाहिर की। एक तरफ जहां बाबर आजम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भारत का जिक्र तक नहीं किया।

यहां पढ़िए: इन तीन खिलाड़ियों पर होगी पीसीबी की नजर, मिल सकती है पाकिस्तान वनडे टीम की कप्तानी

Shaheen Afridi ने ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत की तारीफ की

वहीं, शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार से पहले लगातार 10 जीत दर्ज करने और उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

शाहीन अफरीदी ने X पर लिखा, ”ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत पर बहुत-बहुत बधाई। ऑस्ट्रेलिया निश्चित रूप से फाइनल में बेहतर टीम थी। भारत की किस्मत खराब थी, लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।”

अगर CWC 2023 फाइनल की बात करे, तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहद दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 240 रनों पर रोक दिया। जिसके बाद ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत कंगारुओं ने 43 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर अपनी छठी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती। आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?