26 अगस्त 2022 को रिलीज होगी बेन स्टोक्स की डॉक्यूमेंट्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

26 अगस्त 2022 को रिलीज होगी बेन स्टोक्स की डॉक्यूमेंट्री

इस डॉक्यूमेंट्री में यह दिखाया जाएगा कि कैसे बेन स्टोक्स ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने अपनी जिंदगी में कितने उतार-चढ़ाव देखें।

Ben Stokes. (Photo by Surjeet Yadav/Getty Images)
Ben Stokes. (Photo by Surjeet Yadav/Getty Images)

प्राइम वीडियो ने इस बात की घोषणा की है कि इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के जीवन और करियर पर यूके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्री 26 अगस्त को दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से लांच की जाएगी।

बेन स्टोक्स: एशेज से फीनिक्स अकादमी पुरस्कार विजेता निर्देशक सैम मेंडेस (1917) के साथ बनाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में यह दिखाया जाएगा कि कैसे बेन स्टोक्स ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने अपनी जिंदगी में कितने उतार-चढ़ाव देखें।

उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। ICC वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल मुकाबले में बेन स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी ओवर सौंपा गया था। उन्हें 19 रन बचाने थे। सामने थे कार्लोस ब्रैथवेट। सभी को उम्मीद थी कि स्टोक्स आराम से इस मुकाबले को इंग्लैंड के लिए जिता देंगे लेकिन ब्रैथवेट ने शुरुआती 4 गेंदों में 4 छक्के जड़कर यह मुकाबला वेस्टइंडीज के नाम कर दिया।

2019 एशेज की बेन स्टोक्स की वो शानदार शतकीय पारी

उस दिन सभी को यह लगा कि अब बेन स्टोक्स का करियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। लेकिन इसके बाद स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए जो प्रदर्शन किया वो सच में तारीफ के योग्य है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 2019 एशेज सीरी़ज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में बेन स्टोक्स ने एक ऐसी पारी खेली जिसको इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया गया। जी हां।

दूसरी पारी में 359 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के 286 रनों में 9 विकेट गिर गए थे। उन्हें जीत के लिए 63 रनों की जरूरत थी। स्टोक्स ने इस पारी में 135* रन की शानदार शतकीय पारी खेलकर ना हीं सिर्फ इंग्लैंड टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाई बल्कि एशेज सीरी़ज में 1-1 की बराबरी भी करवाई। इस 5 मुकाबलों की सीरी़ज में दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।

2019 वर्ल्ड कप की वो शानदार पारी

2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भी बेन स्टोक्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 98 गेंदों में 84* रन की बहुमूल्य अर्धशतकीय पारी खेली थी।

इस डॉक्यूमेंट्री में आप बेन स्टोक्स के निजी जीवन को लेकर भी कई बातें जानेंगे। इस डॉक्यूमेंट्री में तमाम इंग्लैंड खिलाड़ियों, स्टोक्स के परिवार वालों, उनकी माता, पत्नी और बच्चे सहित तमाम लोगों का इंटरव्यू देखेंगे। यह डॉक्यूमेंट्री बहुत ही जल्द प्राइम वीडियो में आ रही है। जितने भी लोगों ने इसकी मेंबरशिप ले रखी है वो इसे किसी भी समय और किसी भी जगह देख सकते हैं।

close whatsapp