बेन स्टोक ने किया बड़ा खुलासा, बताया स्टुअर्ट ब्रॉड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की खबर सुनकर उनकी पत्नी को लगा काफी बुरा - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेन स्टोक ने किया बड़ा खुलासा, बताया स्टुअर्ट ब्रॉड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की खबर सुनकर उनकी पत्नी को लगा काफी बुरा

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट मुकाबलों में 604 विकेट अपने नाम किए हैं।

Ben Stokes and Stuart Broad (Image Credit- Twitter)
Ben Stokes and Stuart Broad (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास के बारे में सूचित करने के बाद अपनी पत्नी के साथ एक मजेदार बातचीत के बारे में खुलासा किया। बता दें, स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज 2023 के पांचवें टेस्ट मुकाबले के खेल के तीसरे दिन के बाद इस बात की घोषणा की थी कि वो इस मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ यह सीरीज 2-2 की बराबरी में समाप्त हुई। मुकाबला खत्म होने के बाद बेन स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पत्नी के साथ हुई स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास की बात को लेकर मजेदार खुलासा किया।

बेन स्टोक्स ने बताया कि, ‘आपको पता है जब ब्रॉड ने अपने संन्यास की घोषणा की और यह बात मैंने अपनी पत्नी को बताई तो उन्होंने कहा, ‘ओह, स्टुअर्ट ब्रॉड ही वो इंसान थे जो उन्हें मैसेज किया करते थे और पूछते थे कि क्या अच्छी नाइटआउट के बाद बेन स्टोक्स आराम से अपने घर पहुंच गए। अब इस बारे में उसे बात करने वाला कोई नहीं रह गया है और उन्हें किसी और को इसके लिए ढूंढना होगा।’

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट मुकाबलों में 604 विकेट अपने नाम किए

बता दें, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट मुकाबलों में 604 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी जबरदस्त गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड ने कई मुकाबलों में जीत दर्ज की। पांचवी और अंतिम टेस्ट मैच में भी जबरदस्त खिलाड़ी ने दोनों परियों को मिलाकर 4 विकेट अपने नाम किए।

कई लोगों ने स्टुअर्ट ब्रॉड को उनके आगे के जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड उन कुछ खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड को आने वाले मुकाबलों में उनकी कमी जरूर खलेगी। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।

close whatsapp