बेन स्टोक्स ने अपने बालों के ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को लेकर किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेन स्टोक्स ने अपने बालों के ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को लेकर किया बड़ा खुलासा

अनुभवी ऑलराउंडर ने खुलासा किया की हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया ने उन्हें काफी आत्मविश्वास दिया।

Ben Stokes. (Image Source: YouTube/Getty Images)
Ben Stokes. (Image Source: YouTube/Getty Images)

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने उस समय को याद किया जब वो 27 साल के थे और उनके बाल झड़ने लगे थे। उन्होंने कहा कि जब ऐसा होने लगा तब उन्हें काफी असहजता महसूस होने लगी। उन्होंने ग्राहम गूच और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों की राह पर चलते हुए हेयर ट्रांसप्लांट करवाया।

हाल ही में द टेलीग्राफ से बात करते हुए बेन स्टोक्स ने याद किया कि जब वो गेंदबाजी रनअप में होते थे और कैमरा उनके सिर के ऊपर फोकस करता था तब उनका गंजापन साफ-साफ नजर आता था। अनुभवी ऑलराउंडर ने खुलासा किया की हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया ने उन्हें काफी आत्मविश्वास दिया।

बेन स्टोक्स ने कहा कि, ‘मैंने अपनी फुटेज को देखा। एंगल Bird’s-eye व्यू था और यह सीधे ऊपर से मेरे ऊपर फोकस कर रहा था। मैंने कहा हे भगवान यह और भी खराब होते जा रहा है। मैं लकी था कि मैं थोड़ा लंबा था और ज्यादातर खिलाड़ियों से थोड़ा ऊपर दिख रहा था। हालांकि जिस पॉइंट पर वो रहा वहां से मेरा सिर काफी दिख रहा था।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘इसलिए मैं गया और मैंने ट्रांसप्लांट शुरू करवा दिया। जैसे-जैसे इसका रिजल्ट सामने आता रहा मेरे अंदर भी आत्मविश्वास बढ़ता रहा। मुझे इस बात की खुशी थी कि अब मुझे अपने बालों को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।’

बालों के वापस आने के बाद मेरा आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया: बेन स्टोक्स

इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने आगे कहा कि, ‘पुरुषों को अपने बालों से काफी प्यार होता है। इसकी प्रक्रियाओं को शांत रखा जाता है। यह एक चीज होती है जो आप चाहते हैं कि बाकी लोगों को पता ना चले। जैसे-जैसे आप बुड्ढे होते रहते हैं वैसे-वैसे आप चाहते हैं कि आपके सिर में काफी अच्छे बाल हो।

इसलिए कई लोग अलग हटकर चीज़ें करने की कोशिश करते हैं। मुझे पता है कि जब लोगों ने मेरी प्रशंसा की मुझे कैसा लगा। मेरा आत्मविश्वास पहले से काफी बढ़ गया। कलंक और गोपनीयता दूर हो गई है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए