Ben Stokes

पाकिस्तान का दौरा कर रहे बेन स्टोक्स के साथ हुआ बड़ा हादसा, घर से कीमती चीजें हुई चोरी

17 अक्टूबर को बेन स्टोक्स के घर पर चोरी हुई।

Ben Stokes (Photo Source: Getty Images)
Ben Stokes (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जब स्टोक्स पाकिस्तान दौरे पर थे, तब उनके घर पर चोरी हुई। इसकी जानकारी खुद इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। स्टोक्स ने बताया कि जब वह पाकिस्तान दौरे पर थे तो 17 अक्टूबर को उनके घर चोरी हुई और इस दौरान एक नकाबपोश गिरोह ने उनके घर चोरी की।

बेन स्टोक्स ने कई “अपूरणीय” वस्तुओं की वापसी के लिए गुहार लगाई है। यह चोरी स्टोक्स के उत्तर पूर्व में कैसल ईडन में उनके घर पर हुई, उस समय उनकी पत्नी क्लेयर और दो बच्चे लेटन और लिब्बी घर में मौजूद थे। स्टोक्स का कहना है कि उनके परिवार को “कोई शारीरिक नुकसान” नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने कहा कि इस घटना ने “उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर असर डाला” है।

जब बेन स्टोक्स के घर चोरी हुई तो वह पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेल रहे थे। 33 साल के इस खिलाड़ी ने बताया कि चोरी की गई वस्तुओं में 2020 में मिला OBE मेडल, तीन चेन, अंगूठी और एक डिजाइनर बैग शामिल है। स्टोक्स ने अपील के साथ चोरी की गई चीजों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट

बेन स्टोक्स ने अपील में लिखा, “इस अपराध की सबसे बुरी बात यह है कि यह उस समय किया गया जब मेरी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर में मौजूद थे। शुक्र है कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, जाहिर है, इस अनुभव ने उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर असर डाला है।

हम बस यही सोच सकते हैं कि यह स्थिति कितनी बदतर हो सकती थी। मैं चोरी की गई कुछ वस्तुओं की तस्वीरें जारी कर रहा हूं – जिनके बारे में मुझे उम्मीद है कि उन्हें आसानी से पहचाना जा सकेगा – इस उम्मीद में कि हम उन लोगों को ढूंढ पाएंगे जो इसके लिए जिम्मेदार हैं।”

close whatsapp