वनडे वर्ल्ड कप में टॉप 5 बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे वर्ल्ड कप में टॉप 5 बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी

वनडे वर्ल्ड कप में ऐसे कई मुकाबले हैं जिनको बल्लेबाजों ने अपने दम पर जीता है।

Matthew Hayden and Adam Gilchrist (Pic Source-Twitter)
Matthew Hayden and Adam Gilchrist (Pic Source-Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और यह शानदार टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि भारत पूरे वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।

बता दें, भारत ने पाकिस्तान के साथ 1987 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी जबकि 1996 वर्ल्ड कप की मेजबानी उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ की थी। 2011 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ की थी।

वनडे वर्ल्ड कप में ऐसे कई मुकाबले हैं जिनको बल्लेबाजों ने अपने दम पर जीता है। कुछ मुकाबले एकतरफा भी रहे हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण है कुछ टीमों की सलामी जोड़ी ने वनडे वर्ल्ड कप में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

5- टी दिलशान और उपुल थारंगा (श्रीलंका, 7/10)

Tillakaratne Dilshan and Upul Tharanga
Tillakaratne Dilshan and Upul Tharanga. (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP via Getty Images)

वनडे वर्ल्ड कप 2011 में श्रीलंका के लिए टी दिलशान और उपुल थारंगा ने पारी की शुरुआत की थी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने लगभग सभी मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी भी की थी और टीम को जबरदस्त शुरुआत भी दी थी। यही वजह है कि श्रीलंका ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था।

इन दोनों बल्लेबाजों ने 9 मुकाबले में 100 के औसत से 800 रन जोड़े थे। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए दो बार 200 रनों की साझेदारी की थी। जिंबॉब्वे के खिलाफ उन्होंने पहले विकेट के लिए 282 रन जोड़े थे जिसमें दिलशान 144 रन बनाए थे जबकि उपुल थारंगा ने 133 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

श्रीलंका ने इस मैच में 50 ओवर में छह विकेट होकर 327 रन बनाए थे। इसके बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम के लिए नाबाद शतक जड़े थे।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp