बेन स्टोक्स के करियर पर लग सकता है बैन झगड़े के मामले में दिए गयें दोषी करार
अद्यतन - जनवरी 15, 2018 9:07 अपराह्न
इंग्लैंड टीम के आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का समय लग रहा है इस समय बेहद खराब चल रहा है इसी कारण पहले उन्हें इंग्लैंड की एशेज टीम से बाहर कर दिया गया जिसकी वजह उन्हें सितम्बर के समय एक पब के बाहर झगड़ा करना था और इसीलिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था.
दिए गयें दोषी करार
बेन स्टोक्स को पर इस झगडे का केस चल रहा था जिसके बाद उन्हें इसमें शामिल होने का दोषी पाया गया है. 15 तारीख को हुयीं सुनवाई के दौरान इस झगड़े में तीन लोगों को दोषी करार दिया जिसमे बेन स्टोक्स, रायन अली और रायन हेल शामिल है.
आईपीएल में खेलने पर संशय
आईपीएल की नीलामी के लिए बेन स्टोक्स ने भी अपना नाम दिया है जिसके बाद सभी को ऐसी उम्मीद है कि उन्हें इस बार आईपीएल में काफी अच्छे पैसे मिल सकते है, लेकिन झगड़े का दोषी करार दिए जाने के बाद उनपर आईपीएल में खेलने को लेकर भी संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गयीं है. स्टोक्स इस समय न्यूज़ीलैंड में घेरलू टी20 लीग में खेल रहे थे और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें इंग्लैंड के आने वाले मैच में भी टीम में खेलने की अनुमति दे दी थी साथ में उन्हें आईपीएल में भी.
यहाँ पर देखिये एवन और समरसेट पुलिस का ट्विट
Three men have today (15/1) been charged in connection with an incident of disorder on Queens Road, Bristol on 25 September last year.
Here's our statement in full. pic.twitter.com/MAG1hLyMkE
— Avon and Somerset Police (@ASPolice) January 15, 2018
कुछ इस तरह से घटा बेन स्टोक्स के साथ पूरा घटनाक्रम
25 सितम्बर – स्टोक्स और टीम के साथी खिलाड़ी एलेक्स हेल्स ब्रिस्टल में एक क्लब किसी व्यक्ति से झगड़ा कर बैठे जिसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया. और स्टोक्स को एवन जो समरसेट पुलिस में है उन्होंने गिरफ्तार कर लिया इस मामले में पूछताछ के लिए.
27 सितम्बर – इंग्लैंड की टीम ने स्टोक्स को एशेज खेलने वाली 16 सदस्य की टीम में शामिल कर लिया जबकि उनके दाहिने हाथ की छोटी ऊँगली में हल्का फ्रेक्चर था.
27 सितम्बर – दी सन न्यूज़ पेपर ने एक फुटेज को रिलीज किया जिसमे स्टोक्स और हेल्स झगड़ा करते दिखाई दिए.
28 सितम्बर – इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत स्टोक्स और हेल्स पर बैन लगा दिया जब तक आगे सबकुछ साफ़ नहीं हो जाता.
11 अक्टूबर – स्टोक्स को अपनी स्पोंसरशिप को खोना पड़ा.
28 अक्टूबर – इंग्लैंड की टीम बिना स्टोक्स के ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गयीं
27 नवम्बर – इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात से इंकार किया कि स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की टीम से जुड़ने वाले है.
29 नवम्बर – स्टोक्स न्यूज़ीलैंड में खेलने के पहुंचे.
29 नवम्बर – एवन और समस्त पुलिस ने इस बात की घोषणा की उन्होंने इस मामले की तहकीकात पूरी कर ली है और उन्होंने पूरी जानकारी क्राउन प्रोशीक्यूशन को भेज दी.
4 दिसम्बर – हेल्स के उपर किसी भी तरह का आपराधिक मामला नहीं चलेगा इस बात की घोषणा के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें चयन के लिए उपलब्ध बता दिया.
6 दिसम्बर – स्टोक्स को इंग्लैंड की वनडे टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया.
23 दिसम्बर – स्टोक्स न्यूज़ीलैंड में खेलकर इंग्लैंड वापस आ गयें.
11 जनवरी – स्टोक्स को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम में जगह दी गयीं.
15 जनवरी – स्टोक्स को झगड़े के आरोप में दोषी करार दिया गया.