वर्ल्ड कप 2023 से पहले बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की वनडे टीम में की वापसी, उत्साहित लोगों ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 से पहले बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की वनडे टीम में की वापसी, उत्साहित लोगों ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया

वनडे वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

Ben Stokes of England (Photo by Steve Bardens/Getty Images)
Ben Stokes of England (Photo by Steve Bardens/Getty Images)

इंग्लैंड के शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने वनडे संन्यास से वापसी करने का मन बना लिया है। बता दें, इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और बेन स्टोक्स के इस फैसले के बाद यह कहा जा सकता है कि आगामी टूर्नामेंट में इंग्लैंड की ओर से वो खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की घोषणा आज यानी 16 अगस्त को की। उन्होंने आज ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा की। सबसे अच्छी बात यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कुल 4 मुकाबलों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी और इसकी शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। तमाम इंग्लिश फैंस इस बात से काफी खुश हैं कि बेन स्टोक्स अब एक बार फिर से वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें, बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा जुलाई 2022 में की थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला था। हालांकि अब इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में इंग्लैंड टीम को बेन स्टोक्स की बेहद जरूरत होगी।

बेन स्टोक्स की वनडे फॉर्मेट में वापसी को लेकर तमाम फैंस हुए खुश:

https://twitter.com/ChauhanAnish4/status/1691780736045781088?s=20

बता दें, 2019 वर्ल्ड कप की इंग्लैंड की जीत में बेन स्टोक्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 98 गेंदों में 84 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी। हालांकि यह मैच टाई में समाप्त हुआ जिसके बाद सुपर ओवर में उन्होंने 3 गेंदों में 8 रन बनाए।

उनकी इस बल्लेबाजी की वजह से न्यूजीलैंड को जीत के लिए सुपर ओवर में 16 रनों की जरूरत थी। सुपर ओवर एक बार फिर से ट्राई में समाप्त हुआ लेकिन बाउंड्री ज्यादा जड़ने की वजह से इंग्लैंड ने इस मैच में जीत दर्ज की।

इंग्लिश फैंस की मानें तो बेन स्टोक्स की वापसी से अब इंग्लैंड टीम और भी मजबूत हो गई है और अब उनका हारना वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही मुश्किल है।

close whatsapp