रणजी ट्रॉफी 2021-22: बंगाल ने झारखंड के खिलाफ बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी 2021-22: बंगाल ने झारखंड के खिलाफ बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

बंगाल ने अपनी पहली पारी में 218.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर 773 रन बनाए।

Manoj Tiwary
Manoj Tiwary. (Photo Source: Twitter)

रणजी ट्रॉफी 2022 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बंगाल का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। अभी तक हुए मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन स्थिति तक पहुंचा दिया है। यही नहीं बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में एक नायाब रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। बता दें, झारखंड के खिलाफ हुए मुकाबले में बंगाल टीम के शुरुआती 9 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा है। ऐसा फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टीम के शुरुआती 9 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में अर्धशतक जड़ा हो।

टॉस जीतने के बाद झारखंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। बैंगलोर के जस्ट क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में बंगाल टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उनके बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। ओपनर अभिषेक रमन और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने क्रमशः 61 और 65 रन की पारी खेली। इसके बाद नंबर 3 पर आए सुदीप कुमार ने 380 गेंदों में 186 रन की नायाब शतकीय पारी खेली। वहीं, चौथे नंबर पर आकर अनुस्तूप मजूमदार ने भी 117 रन की धमाकेदार शतकीय पारी खेली।

आकाश दीप ने 18 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

दिग्गज बल्लेबाज मनोज तिवारी ने पांचवे नंबर पर आकर 73 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली वहीं, अभिषेक पोरेल ने भी टीम के बड़े लक्ष्य को बनाने में 68 रन का अहम योगदान दिया। बंगाल का आखिरी विकेट शाहबाज अहमद के रूप में गिरा जिन्होंने 78 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं तीसरे दिन की शुरुआत में सयन मांडल और आकाश दीप ने तेजी से बल्लेबाजी की और इन दोनों खिलाड़ियों ने भी अपना अपना अर्धशतक पूरा किया।

आकाश दीप शुरुआत से ही झारखंड के गेंदबाजों के ऊपर हावी रहे और उन्होंने 18 गेंदों में 53 रन की धमाकेदार नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 8 छक्के जड़े। वहीं उनका साथ दिया मांडल ने जिन्होंने 53 रन की नाबाद पारी खेली। बंगाल ने 218.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर 773 रन बनाए। अब झारखंड को अगर यह मुकाबला जीतना है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर के दिखाना होगा।

झारखंड की ओर से सुशांत मिश्रा ने तीन विकेट झटके, वहीं शाहबाज खान ने दो विकेट झटके। राहुल शुक्ला और अनुकूल रॉय ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

close whatsapp