सट्टेबाजी के कारण खतरे में पड़ गया IPL का मेगा ऑक्शन !
CVC Capital ने खरीदी है आईपीएल में अहमदाबाद टीम।
अद्यतन - जनवरी 7, 2022 4:07 अपराह्न

इस साल IPL का सबसे बड़ा मेगा ऑक्शन होना है, जिसे लेकर हर दिन कोई ना कोई नई अपडेट सामने आती ही रहती है। लेकिन इस बार जो अपडेट आई है, वो शायद आईपीएल के दिवानों का पसंद ना आए। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक और कारण है जिसके चलते ये मेगा ऑक्शन समय पर ना हो और ये जो नया कारण है वो लीग की एक नई टीम से जुड़ा हुआ है।
IPL का मेगा ऑक्शन बड़े खतरे में पड़ गया है!
हर साल लीग में कुछ ना कुछ बड़ा बदलाव होता ही रहता है, जो कभी सफल होता तो कभी लोगों को रास नहीं आता। इसी कड़ी में इस बार लीग में 2 नई टीमों की एंट्री हुई है, जिसके बाद कुल 10 टीमों के बीच खिताबी जंग होगी। जो नई टीम में शामिल हुई है उसमें लखनऊ और अहमदाबाद का नाम शामिल है, लेकिन ऑक्शन से ठीक पहले ही अहमदाबाद की टीम मुश्किलों में पड़ गई है।
*CVC Capital ने खरीदी है आईपीएल में अहमदाबाद टीम।
*लेकिन ऑक्शन के बाद CVC Capital को लेकर हुआ खुलासा।
*इस कंपनी ने 2 सट्टेबाजी की कंपनियों में लगाया हुआ था अपना पैसा।
*जिसके बाद BCCI के नियम के अनुसार कंपनी का लीग में बने रहना मुश्किल।
इस असर पड़ेगा लीग के ऑक्शन पर
वहीं अब BCCI ने इस मुद्दे को देखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से युक्त एक तटस्थ पैनल की नियुक्ति की घोषणा की थी । जिसके बाद पैनल ने सीवीसी को क्लीन चिट दे दी थी और गेंद अब बीसीसीआई के पाले में है। दूसरी ओर बोर्ड ने अभी तक फ्रेंचाइज़ी के भविष्य को लेकर कई भी फैसला नहीं किया है।
*अहमदाबाद टीम और बीसीसीआई के बीच चल रही है बातचीत।
*दोनों नियमों के अनुसार निकालना चाहते हैं मुद्दे का हल।
*जिसके चलते IPL के मेगा ऑक्शन में हो सकती है देरी।
*वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों ने भी बोर्ड की बढ़ा दी है चिंता।