AUS v SA: IPL में काॅन्ट्रैक्ट पाने के ठीक बाद टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लेने वाले कैमरन ग्रीन ने दिया बड़ा बयान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS v SA: IPL में काॅन्ट्रैक्ट पाने के ठीक बाद टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लेने वाले कैमरन ग्रीन ने दिया बड़ा बयान 

कैमरन ग्रीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 10.4 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिए हैं।

Cameron Green (Pic Source-Twitter)
Cameron Green (Pic Source-Twitter)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने निराशा व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें इस समर खुद को साबित करने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले।

इस बयान के ठीक के बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका को 189 रनों पर ऑलआउट करने में ऑस्ट्रेलिया की मदद की। बता दें कि मैच में ग्रीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 10.4 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट निकाले।

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में ग्रीन का ये प्रदर्शन आईपीएल में 17.50 करोड़ का काॅन्ट्रैक्ट हासिल करने  के ठीक बाद आया है। मुंबई इंडियंस ने ग्रीन के लिए नीलामी में सबसे बड़ी बोल लगाई थी। इस प्रदर्शन के बाद कैमरन ग्रीन का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

ये प्रदर्शन मुझे ज्यादा बदलेगा नहीं- कैमरन ग्रीन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कैमरन ग्रीन ने एमसीजी पर कहा, जब आप बहुत सीधी गेंदबाजी और पैड की लाइन में गेंद करते हैं तो आप सच में नहीं जानते कि आप कैसा कर रहे और आप कैसा महसूस कर रहे हैं।

मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैं इस वक्त दुनिया के चार सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के पीछे गेंदबाजी कर रहा हूं। तो वाकई यह बहुत अच्छी बात है। मुझे लगता है कि यह कुछ लय पाने जैसा है। यह इस समर की काफी स्लो स्टार्ट है मैं बस कुछ ओवर और गेंदबाजी करना चाहता था। इसलिए मैं खेल में बना रहा।

कैमरन ग्रीन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, मुझे आज काफी कुछ (पांच विकेट हाॅल) मिला है। यह एक बहुत खास फीलिंग है। मुझे यकीन है कि मैं इसे बहुत लंबे समय तक याद रखूंगा।

close whatsapp