भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में होंगे आमने-सामने; पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में होंगे आमने-सामने; पढ़िए पूरी खबर

ग्लोबल टी-20 नामीबिया सीरीज सितंबर में शुरू होगी।

Lahore Qalandars. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)
Lahore Qalandars. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

भारत की घरेलू टीम बंगाल और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स क्रिकेट नामीबिया द्वारा आयोजित ग्लोबल टी-20 नामीबिया सीरीज में हिस्सा लेगी। ग्लोबल टी-20 नामीबिया सीरीज सितंबर में शुरू होगी। इस प्रतियोगिता में चार टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें चौथी टीम दक्षिण अफ्रीका से हो सकती है।

बंगाल ने पहले ही आगामी ग्लोबल टी-20 नामीबिया सीरीज के लिए 16-सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे। इस 16-सदस्यीय टीम में शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, ईशान पोरेल और रितिक चटर्जी जैसे कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक बार फिर होंगे आमने-सामने

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के संयुक्त सचिव देवव्रत दास ने कहा कि बंगाल ने इस मौके का फायदा उठाया, क्योंकि उनके खिलाड़ियों को उन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा, जो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा होंगे, और साथ ही उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तैयारी में भी मदद मिलेगी।

देवव्रत दास ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को बताया: “इस टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ताओं ने हमारे अध्यक्ष अविषेक डालमिया से संपर्क किया और हमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। हमने इसके लिए हामी भर दी, क्योंकि हमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले छह-सात मैच खेलने के साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जाने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ भी खेलने का मौका मिल सकता है।”

उन्होंने आगे कहा: “कई युवा खिलाड़ी बंगाल में स्थानीय क्रिकेट में खेल रहे हैं, और टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए हम ज्यादातर उन्ही युवाओं को टी-20 नामीबिया सीरीज के लिए भेज रहे हैं ताकि हम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी मजबूत टीम बना सकें। हम जो टीम वहां भेज रहे हैं, वह नई टीम है। हम देखना चाहते हैं कि वे कैसे खेलते हैं, वे इस टूर्नामेंट में चुनौतियों से कैसे निपटते हैं।”

यहां देखिए टी-20 नामीबिया सीरीज के लिए बंगाल की टीम:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक दास, ऋत्विक रॉय चौधरी, रंजोत सिंह खैरा, श्रेयांश घोष, करण लाल, रितिक चटर्जी, श्रेयन चक्रवर्ती, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुप्रदीप देबनाथ (विकेटकीपर), ईशान पोरेल, मुकेश कुमार। आकाश दीप, सौम्यदीप मंडल, रवि कुमार।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: अंकुर पॉल, प्रदीप्त परमानिक, देबोप्रतिम हलदर, सिद्धार्थ सिंह

close whatsapp