ट्विटर प्रतिक्रिया: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले तमाम पाकिस्तानी प्रशंसकों ने भारतीय टीम को दिया समर्थन - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रिया: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले तमाम पाकिस्तानी प्रशंसकों ने भारतीय टीम को दिया समर्थन

आज यानी 30 अक्टूबर को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में रोमांचक मुकाबला खेला जाना है।

india team,momin saqib and pakistan team (pic source-twitter)
india team,momin saqib and pakistan team (pic source-twitter)

आज यानी 30 अक्टूबर को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। बता दें, इस समय इस पूल में भारत 4 अंको के साथ शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका 3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। तमाम पाकिस्तानी प्रशंसक आज यही दुआ कर रहे होंगे कि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीत जाए।

ऐसा इसलिए क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस स्टेज में दो ही मुकाबले खेले हैं जिसमें से एक बारिश के चलते रद्द हो गया था और दूसरा मुकाबला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन से जीता था। उनका नेट रन रेट इस समय काफी अच्छा है और अगर वो अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीत जाते हैं तो सेमीफाइनल के लिए आराम से क्वालीफाई कर जाएंगे।

वहीं भारत ने अभी तक इस पूल में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। इसी के साथ तमाम पाकिस्तानी प्रशंसकों ने ट्विटर के जरिए भारत की जीत की दुआ की।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले को लेकर तमाम लोगों ने टि्वटर में दी अपनी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो वह अपने शुरुआती दो मुकाबले भारत और जिंबाब्वे के खिलाफ हार चुके हैं जबकि नीदरलैंड के खिलाफ इस समय वो मैच खेल रहे हैं। इसको वो आसानी से अपने नाम कर लेंगे। पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं और उनको यह दोनों मैच जीतने हैं।

अब अगर यहां से पाकिस्तान एक मैच भी हार जाती है तो सेमीफाइनल में वो क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। टीम के लिए खराब बात यह भी है कि उनका नेट रन रेट काफी बेकार है।

पाकिस्तान टीम और उनके प्रशंसक इसी उम्मीद में बैठे हैं कि भारत दक्षिण अफ्रीका को हरा दे, जिससे उनके सेमीफाइनल में क्वालीफाई होने की उम्मीदें बढ़ जाए। इसी को लेकर तमाम लोग ट्विटर में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कौन इस मैच को अपने नाम करता है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी प्रशंसकों ने ट्विटर के जरिए दी अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp