Playing XI of SRH after IPL 2024 mini-auction

IPL 2024: CSK और RCB से भी ज्यादा मजबूत दिख रही SRH की प्लेइंग XI, ये 11 प्लेयर्स दिलाएंगे उनको खिताब

SRH ने मिनी ऑक्शन में पैट कमिंस को 20.5 करोड़ में खरीदा।

Sunrisers Hyderabad. (Image Source: IPL-BCCI)
Sunrisers Hyderabad. (Image Source: IPL-BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम में पिछले तीन वर्षों में कई तरह की खामियां देखने को मिली है और वह लगातार तीन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में विफल रही। इस अवधि के दौरान, उन्होंने तीन अलग-अलग कप्तानों डेविड वार्नर, केन विलियमसन और एडेन मार्कराम को आजमाया लेकिन सभी अपने कप्तानी से प्रभावित करने में असफल रहे।

लगातार विफलताओं को देखने के बाद, SRH ने आगामी सीजन में सफल होने के लिए 2024 ऑक्शन में कुछ क्वालिटी प्लेयर्स को शामिल किया है। हैदराबाद ने पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और वानिंदु हसरंगा जैसे कुछ बड़े प्लेयर्स को खरीदे। उन्होंने इस सीजन के लिए कागजों पर एक अच्छी टीम तैयार की है, लेकिन इस टीम से उनकी बेस्ट प्लेइंग XI क्या होगी, एक नजर उसपर डालते हैं।

IPL 2024 मिनी-ऑक्शन के बाद SRH की प्लेइंग इलेवन: Playing XI of SRH after IPL 2024 mini-auction

1. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)

Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)
Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)

2023 में फ्लॉप शो देखने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल को 2024 सीजन के लिए बरकरार रखा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले सीजन में SRH के लिए डेब्यू किया था और दस मैचों में 128.57 की स्ट्राइक रेट और 27.00 की औसत से केवल 270 रन बनाए थे।

अग्रवाल 2024 में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और इसके लिए उन्हें अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को भूलना होगा। 32 वर्षीय मयंक 2024 के आईपीएल सीजन में अपनी बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन करना होगा क्योंकि उनके पिछले दो सीजन फ्लॉप रहे हैं। अगर वो इस सीजन भी फ्लॉप रहे तो उनका आईपीएल करियर यहीं खत्म हो सकता है।

Page 1 / 11
Next

close whatsapp