अब रवि शास्त्री भी विराट कोहली और गौतम गंभीर की भिड़ंत से हो गए हैं तंग, जल्द से जल्द चीजों को ठीक करने की अपील की
रवि शास्त्री की मानें तो अब कोहली और गंभीर को इस बात को यहीं खत्म कर देना चाहिए।
अद्यतन - मई 4, 2023 3:41 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के LSG बनाम RCB मैच के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर और इस समय के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली थी जिसपर अब रवि शास्त्री ने अपना पक्ष रखा है। बता दें, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से करारी शिकस्त दी।
मुकाबला खत्म होने के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच काफी देर तक किसी बात को लेकर बहस होती रही। यह बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों खिलाड़ियों की टीमों को इन दोनों को शांत करने के लिए बीच में आना पड़ा। रवि शास्त्री की मानें तो अब कोहली और गंभीर को इस बात को यहीं खत्म कर देना चाहिए।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘यह सब बातें एक या 2 दिन में पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और फिर उनको एहसास होगा कि इस परिस्थिति को थोड़ा और बेहतर तरीके से हमें समझना चाहिए था। जिस राज्य से गौतम गंभीर ने पहले खेल रखा है उसी राज्य से विराट कोहली भी खेलते हैं और उन्होंने काफी क्रिकेट खेला हुआ है।’
भारत के पूर्व मुख्य कोच ने आगे कहा कि, ‘गौतम गंभीर ने दो बार वर्ल्ड कप जीता है और विराट कई लोगों के आदर्श हैं। दोनों दिल्ली के हैं। मेरा मानना है कि दोनों को एक साथ एक जगह पर बैठाकर यह समझाना चाहिए कि अब इन सब चीजों को खत्म कर दिया जाए। और सिर्फ अभी के लिए ही नहीं बल्कि हमेशा के लिए।’
दोनों ने ही सीमा को पार किया है: रवि शास्त्री
बता दें, विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों के ऊपर IPL नियम को तोड़ने के लिए मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है। इसी के साथ LSG के युवा तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक जिन्होंने विराट कोहली के साथ गलत व्यवहार किया था उन पर भी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है।
रवि शास्त्री ने ESPNक्रिकइंफो को बताया कि, ‘मुझे लगता है कि BCCI को एक नियम बनाना चाहिए कि जो भी खिलाड़ियों के बीच में किसी चीज को लेकर बहस हुई है उनको एक जगह बुलाया जाए और सब चीजों को साफ कर दिया जाए। और साथ ही दोनों को यह भी बोल दिया जाए कि अब दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए।
लाइव टेलीविजन में यह सब देखना किसी को भी अच्छा नहीं लगता है खासतौर पर मुकाबले के बाद। हर चीज की एक सीमा होती है और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने उस सीमा को पार किया है। जो भी हुआ उससे आप दोनों मिलकर ठीक करें और अब भविष्य में इसे सहन नहीं किया जाएगा।’