भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के लिए संभावित टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के लिए संभावित टीम पर डालिए एक नजर

टी-20 वर्ल्ड कप के दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है।

Team India (Image Source: BCCI Twitter)
Team India (Image Source: BCCI Twitter)

टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ दो शानदार जीत के साथ अपने आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 अभियान की शुरुआत की। भारत का अगला मुकाबला अब रविवार (30 अक्टूबर) को पर्थ स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। इस वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और अपने अगले सुपर-12 मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ़्रीका की टीम जीत दर्ज करना चाहेगी।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के फॉर्म में वापसी के साथ मजबूत दिख रही है। दोनों ही खिलाड़ियों ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाया था। वहीं भारत के पूर्व कप्तान कोहली भी इस वक्त अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले दो मुकाबलों में अर्धशतक बनाए हैं, साथ ही वो इस वर्ल्ड कप में अब तक नॉट आउट रहे हैं।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश पर 104 रनों की शानदार जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज किया। उस हार के बाद बांग्लादेश लगभग इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। उसी मैच में अफ्रीका की ओर से रिले रूसो ने 56 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने भी गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका आने वाले मुकाबलों में इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।

भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के दौरान कैसी रहेगी पर्थ की पिच?

यह मैच पर्थ में होने वाला है जिसे ऑस्ट्रेलिया की सबसे तेज पिच के रूप में जाना जाता है। यहां की पिच बहुत अधिक उछाल और सीम मूवमेंट प्रदान करती है। बल्लेबाजों के लिए शुरुआत में यहां बल्लेबाजी करना कठिन साबित होता है, लेकिन क्रीज पर अच्छी तरह से सेट होने के बाद बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है। शाम को बाद वहां ओस गिरने की संभावना है और इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?

भारत

संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका

संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, तेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड-टू-हेड

मैच- 23 | भारत -13 | दक्षिण अफ्रीका – 9 | नो रिलज्ट – 1

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ब्रॉडकास्ट डिटेल्स

मैच का समय– 4:30 PM IST

टीवी– स्टार स्पोर्ट्स

डिजिटल स्ट्रीमिंग– डिज्नी + हॉटस्टार

close whatsapp