हर मौके पर फ्लॉप हो रहे हैं KS Bharat, ऐसे तो जल्द लेना पड़ेगा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास - क्रिकट्रैकर हिंदी

हर मौके पर फ्लॉप हो रहे हैं KS Bharat, ऐसे तो जल्द लेना पड़ेगा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

इंग्लैंड के खिलाफ KS Bharat का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है।

KS Bharat (Image Credit- Twitter)
KS Bharat (Image Credit- Twitter)

Rishabh Pant जब से क्रिकेट से दूर हुए हैं, तब से KS Bharat, ईशान किशन, संजू सैमसन और जितेश शर्मा को कई मौके मिले हैं। इस दौरान टीम ने टेस्ट क्रिकेट में KS Bharat पर खूब भरोसा जताया, लेकिन ये विकेटकीपर बल्लेबाज हर भरोसे को तोड़ता चला गया और लगातार फ्लॉप होता गया और अब केएस का इंग्लैंड के खिलाफ भी फ्लॉप शो जारी है

ईशान किशन को नहीं चुना गया था टीम में

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज खेली थी, उस सीरीज का हिस्सा ईशान किशन भी थे। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ईशान किशन ने अपना नाम वापस ले लिया था और बताया गया था कि निजी कारण के चलते हुए उन्होंने अपना नाम वापस लिया था। लेकिन फिर ना तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेली और ना ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए वो टीम इंडिया में चुने गए। वहीं उनके जगह टीम में ध्रुव जुरेल को चुना गया था, ध्रुव को भी दोनों मैचों में मौका नहीं मिला।

क्या सोच कर KS Bharat को मौके दिए जा रहे हैं टीम इंडिया से

*इंग्लैंड के खिलाफ KS Bharat का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है।
*दूसरी पारी में ये बल्लेबाज सिर्फ 6 रन बनाकर हो गया आउट।
*उससे पहले पहली पारी में भरत के बल्ले से निकले थे सिर्फ 17 रन।
*टेस्ट क्रिकेट में लगातार फेल हो रहे हैं केएस, किसी भी मैच में नहीं खेली बड़ी पारी।

KS Bharat का हाल कुछ ऐसा है टेस्ट क्रिकेट में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

इंग्लैंड को मिला कितने रनों का टारगेट?

वहीं टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में ऑल आउट हो गई, जहां टीम ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल ने शानदार 104 रनों की पारी खेली, तो अक्षर पटेल के बल्ले से 45 रन निकले। लेकिन टीम के बाकी के बल्लेबाज सुपर फ्लॉप रहे और रोहित, अय्यर के अलावा भरत भी सुपर फ्लॉप रहे। इसकी के साथ ही अपना डेब्यू मैच खेल रहे रजत पाटीदार दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे  और टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए। अब इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 399 रन बनाने होंगे।

टीम  इंडिया की दूसरी पारी के बाद का स्कोरकार्ड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए