‘बेटा जब तू अंडर 19 प्लेयर था, तब तेरा बाप टेस्ट प्लेयर था’ विराट कोहली पर पाकिस्तानी खिलाड़ी के बयान ने मचाई सनसनी
2015 वनडे वर्ल्ड कप से जुड़ी हुई है ये घटना।
अद्यतन - फरवरी 2, 2023 6:19 अपराह्न

क्रिकेट में पाकिस्तान और भारत का मुकाबला हमेशा ही रोमांचक होता है। साथ ही कभी-कभी इन मैचों के दौरान कुछ घटनाएं ऐसी भी देखने को मिली है, जो अपने आप में इतिहास बन जाती है। फिर चाहे वह वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल विवाद, हरभजन सिंह बनाम शोएब अख्तर या फिर गौतम गंभीर बनाम शाहिद अफरीदी का विवाद क्यों ना हो।
ये सभी कुछ ऐसी बड़ी घटनाएं हैं जो भारत बनाम पाकिस्तान मैच में देखने को मिली है। तो वहीं अब भारत-पाकिस्तान साल 2015 वर्ल्ड कप की एक एक घटना को याद करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल खान ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि सोहेल के इस बयान के बाद क्रिकट जगत में खलबली मच गई है।
कोहली पर दिया पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विवादास्पद बयान
बता दें कि नादिर अली के पाॅडकास्ट पर सोहेल खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है। साल 2015 में भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप को याद करते हुए सोहेल खान ने कहा-
उस मैच में विराट कोहली मेरे पास आया और मुझसे कहा कि तुम टीम में नए होने के बावजूद ज्यादा बोल रहे हो। तो मैंने उसे जबाव दिया, बेटे जब तुम अंडर 19 क्रिकेट खेलते थे, तब तेरा बाप टेस्ट प्लेयर था।
बता दें कि इसके अलावा अपने इस पाॅटकास्ट में सोहेल खान ने विराट कोहली के लिए कहा, कोहली द्वारा हारिस रऊफ के खिलाफ खेले गए शॉट को लेकर कहा कि, इस तरह का छक्का मारना कोई मुश्किल काम नहीं हैं। वह अपने लिए जगह बनाता है और सीधा खेलता है। एक हार्ड लैंथ को वह कवर पर भी खेल सकता है। लेकिन यह एक अच्छी गेंद पर अच्छा शाॅट है।
तो वहीं आपको उस मैच के बारे में बताएं तो टीम इंडिया उस मैच को विराट कोहली के 107 रन की बदौलत जीतने में कामयाब रही थी। तो वहीं सोहेल खान ने मैच में पांच विकेट लिए थे, पर वो अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए थे।