विवादों के बीच ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने दर्ज की जीत
महिला क्रिकेट मैच में जमकर हुआ विवाद।
अद्यतन - सितम्बर 24, 2021 9:39 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला गया, जहां मेजबान टीम ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज में विजय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, इस मैच में विवाद भी देखने को मिला, जो नो-बॉल से जुड़ा हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर No Ball ट्रेंड करने लगा और अंपायरों के फैसले पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है।
महिला टीमों के मैच में क्या विवाद हुआ
अक्सर देखने को मिलता है, जब मैच में कोई एक फैसला पूरा पासा ही पलट देता है। ऐसा ही कुछ भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के मैच में देखने को मिला, जिसमें एक नो-बॉल ने काफी कुछ बदल दिया। दूसरी ओर टीम इंडिया ये मैच हार गई, साथ ही टीम के हाथ से सीरीज भी निकल गई। आखिरी गेंद तक गए इस मैच में कई रोमांचक और विवादित पल देखने को मिले।
*अंतिम गेंद तक चला मैच का रोमांच।
*ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे, लेकिन आखिरी गेंद को अंपायर ने बीमर करार दिया।
*बीमर होने के बाद झूलन को एक और गेंद डालनी पड़ी।
*नो बॉल के 1 रन मिले और आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 2 रन लेकर मैच जीत लिया।
महिला टीम के मैच को लेकर सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
Mooney you nailed it #AUSvsIND
— Matthew Vincent (@MattVin999) September 24, 2021
You ruined my day #BethMooney #AUSvsIND
— நந்தினி ✩✩ 🎀 🅽🅰🅽🅳🅷🅸🅽🅸 🎀 ✩✩ (@nandhinithinks) September 24, 2021
here is that LBW .
I m not sad I m just shattered.
Was so close but so far now.#AUSvsIND #AUSvIND pic.twitter.com/xDBE9KgjOv— Women's T20 Challenge (@wiplt20_) September 24, 2021
If it's a clear no ball, then umpire does overturn it, but hardly you see when it's a marginal call and the team is winning the match, then the umpires overturn it..so it's obvious bias..also the batter was crouching..#AUSvIND #AUSvsIND
— Jason Dsouza (@jdnats) September 24, 2021
#AUSvsIND #AUSWvsINDW #noball @BCCIWomen #notfair #badcall pic.twitter.com/Qcihqprqwc
— G-Man (@sharmageee) September 24, 2021
It’s the umpires’ world and we’re just screwed in it!! #AUSvsIND #AUSvIND
— Kavya Kashyap (@KavyaKashyap28) September 24, 2021
Epic thriller and drama resulting in disheartening loss of Indian Women’s team to Australia #2ndODI #Cricket #AUSvsIND
— TheNewNormal (@ViraKarshan) September 24, 2021
So many opinions about that no ball but what a game. #AUSvsIND
— Stephanie Youssef (@stephameye) September 24, 2021
LBW not given, catch out called a no ball, two poor decisions by Australian umpires gave Australia Women's the victory. Cheating runs in the blood of Australians. #AUSvsIND #AUSWvINDW
— Shubham Dalmia🇮🇳 (@thesonofsports) September 24, 2021
भारत की महिला टीम ने बनाए थे 274 रन
टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 274 रन बनाए थे, जहां स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम के लिए शानदार शुरुआत की थी। साथ ही इस दौरान मंधाना और ऋचा घोष के बीच भी अच्छी साझेदारी हुई और स्मृति ने 86 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया, वहीं टीम की तरफ से बेथ मूनी ने नाबाद धमाकेदार 125 रन बनाए। इसी के साथ ही टीम इंडिया सीरीज हार गई है और ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।