विवादों के बीच ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने दर्ज की जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

विवादों के बीच ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने दर्ज की जीत

महिला क्रिकेट मैच में जमकर हुआ विवाद।

Beth Mooney and Nicola Carey. (Photo by Albert Perez/Getty Images)
Beth Mooney and Nicola Carey. (Photo by Albert Perez/Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला गया, जहां मेजबान टीम ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज में विजय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, इस मैच में विवाद भी देखने को मिला, जो नो-बॉल से जुड़ा हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर No Ball ट्रेंड करने लगा और अंपायरों के फैसले पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है।

महिला टीमों के मैच में क्या विवाद हुआ

अक्सर देखने को मिलता है, जब मैच में कोई एक फैसला पूरा पासा ही पलट देता है। ऐसा ही कुछ भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के मैच में देखने को मिला, जिसमें एक नो-बॉल ने काफी कुछ बदल दिया। दूसरी ओर टीम इंडिया ये मैच हार गई, साथ ही टीम के हाथ से सीरीज भी निकल गई। आखिरी गेंद तक गए इस मैच में कई रोमांचक और विवादित पल देखने को मिले।

*अंतिम गेंद तक चला मैच का रोमांच।
*ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे, लेकिन आखिरी गेंद को अंपायर ने बीमर करार दिया।
*बीमर होने के बाद झूलन को एक और गेंद डालनी पड़ी।
*नो बॉल के 1 रन मिले और आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 2 रन लेकर मैच जीत लिया।

महिला टीम के मैच को लेकर सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

 

भारत की महिला टीम ने बनाए थे 274 रन

टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 274 रन बनाए थे, जहां स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम के लिए शानदार शुरुआत की थी। साथ ही इस दौरान मंधाना और ऋचा घोष के बीच भी अच्छी साझेदारी हुई और स्मृति ने 86 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया, वहीं टीम की तरफ से बेथ मूनी ने नाबाद धमाकेदार 125 रन बनाए। इसी के साथ ही टीम इंडिया सीरीज हार गई है और ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

close whatsapp