एमएस धोनी हरभजन सिंह

“प्लेइंग XI में धोनी की जगह गेंदबाज को शामिल करो…”- हरभजन सिंह के इस बयान से MSD के फैंस हो सकते हैं नाराज

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे एमएस धोनी।

Harbhajan Singh & MS Dhoni (Photo Source: Getty&Twitter)
Harbhajan Singh & MS Dhoni (Photo Source: Getty&Twitter)

आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धर्मशाला के HPCA क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में खेला गया। इस मुकाबले में एमएस धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। धोनी के टी20 करियर का यह पहला मौका था जब वह इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करने आए थे। धोनी के इस फैसले से हर कोई हैरान था व गुस्से में था।

आपको बता दें कि, इस मैच में धोनी से पहले मिचेल सेंटनर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी बैटिंग करने आए थे। दरअसल, टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह इतना नीचे बल्लेबाजी करने आए, वहीं मैदान पर फैंस भी उनकी झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि धोनी 9वें नंबर पर आकर भी कुछ नहीं कर पाए और गोल्डन डक पर हर्षल पटेल का शिकार बने।

एमएस धोनी पर जमकर बरसे हरभजन सिंह

धोनी को नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह काफी ज्यादा गुस्सा में नजर आए। उन्होंने यहां तक कि एमएस धोनी को क्रिकेट छोड़ने की सलाह दे दी। हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “एमएस धोनी अगर नंबर 9 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए। उनसे बेहतर है कि किसी तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।

वह निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने पहले बल्लेबाजी के लिए नहीं आकर अपनी टीम को निराश किया। शार्दुल ठाकुर पहले बैटिंग के लिए आए। ठाकुर कभी भी धोनी जैसे शॉट नहीं लगा सकते और मुझे समझ नहीं आता कि धोनी ने ये गलती क्यों की? धोनी की इजाजत के बिना कुछ नहीं होता और मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि उन्हें निचले क्रम में बैटिंग के लिए भेजने का फैसला किसी और ने लिया था।”

पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा, “सीएसके को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और धोनी ने पिछले मैचों में ऐसा किया है। यह चौंकाने वाली बात थी कि वह पंजाब किंग्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में नीचे बल्लेबाजी करने उतरे। सीएसके भले ही जीत जाए, फिर भी मैं धोनी की आलोचना करूंगा। लोगों को कुछ भी कहने दीजिए। मैं वही कहूंगा जो सही है।”

close whatsapp