करियर बचाने के चक्कर में, शाहीन अफरीदी ने मजबूरी में बाबर आजम को बताया अपना परिवार - क्रिकट्रैकर हिंदी

करियर बचाने के चक्कर में, शाहीन अफरीदी ने मजबूरी में बाबर आजम को बताया अपना परिवार

बाबर और शाहीन अफरीदी को लेकर आई थी एक बड़ी रिपोर्ट।

Babar Azam And Shaheen Afridi (Image Source: Twitter)
Babar Azam And Shaheen Afridi (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान टीम के एशिया कप 2023 से बाहर होते ही,  कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच विवाद की खबरें तेजी से वायरल हुई थी। लेकिन बाद में सभी इन बातों को झूठा करार दे रहे थे, इस बीच शाहीन ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और उससे मामले को लेकर तस्वीर साफ होती नजर आ रही है।

पाकिस्तान टीम रोमांचक मैच खेलकर हुई थी बाहर

साल 2022 से पाकिस्तान टीम गजब की लय में चल रही है, टीम के पास बाबर आजम, शाहीन अफरीदी सहित कई धाकड़ खिलाड़ी हैं। लेकिन ये टीम इस बार एशिया कप 2023 का खिताब जीतने में असफल रही, जहां श्रीलंका ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गए मैच में पाकिस्तान को हरा दिया था और पाक टीम का एशिया कप 2023 के फाइनल में जाने का सपना टूट गया था।

कौनसी मजबूरी में शाहीन अफरीदी को बाबर आजम के साथ तस्वीर पोस्ट करनी पड़ी?

*बाबर और शाहीन अफरीदी को लेकर आई थी एक बड़ी रिपोर्ट।
*एशिया कप से बाहर होते ही ड्रेसिंग रूम में हुई थी दोनों की लड़ाई।
*लेकिन अब शाहीन अफरीदी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर की पोस्ट।
*तस्वीर में शाहीन के साथ मौजूद हैं बाबर आजम और कैप्शन में लिखा है- परिवार।

शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम के साथ ये तस्वीर की पोस्ट

कुछ समय पहले बाबर ने भी ऐसी तस्वीर की थी शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babar Azam (@babarazam)

अब वर्ल्ड कप में होगी टीम इंडिया और पाकिस्तान की टक्कर

सभी को लग रहा था कि एशिया कप में इंडिया-पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले होंगे, लेकिन सिर्फ 2 ही मैच हुए। पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया, तो दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी मात दी और इस मैच में केएल राहुल के साथ-साथ विराट कोहली का भी शतक आया था। वहीं अब टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से वर्ल्ड कप 2023 में होगा, जहां दोनों टीमों के बीच ये मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए