बुमराह मॉडलिंग कर रहे हैं, उधर भरत अरुण उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

बुमराह मॉडलिंग कर रहे हैं, उधर भरत अरुण उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं

जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की कुछ तस्वीरें।

Jasprit Bumrah (Image Credit-Instagram)
Jasprit Bumrah (Image Credit-Instagram)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में इन दिनों टीम की तेजी गेंदबाजी की कमान है, जिसका फायदा टीम को कोई मौकों पर हुआ है। मुकाबला कितना ही मुश्किल क्यों ना हो, बुमराह की यॉर्कर हर जगह काम कर जाती है। लेकिन अफ्रीका के खिलाफ बुमराह समेत टीम इंडिया के कई गेंदबाज फेल रहे, जिसका नतीजा ये रहा कि टीम टेस्ट और वनडे सीरीज हार गई। लेकिन अब बुमराह की कुछ तेस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, साथ ही उनके लिए टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच ने बयान दिया है।

जसप्रीत बुमराह बन गए हैं पक्के वाले मॉडल

बुमराह ने काफी कम समय में अपना नाम कमाया है, मुंबई की टीम से आईपीएल खेलते हुए इस तेज गेंदबाजी ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी और अब उसी के बाद से इस गेंदबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं इस गेंदबाज के कद को देखते हुए मुंबई की टीम ने उन्हें फिर से रिटेन कर लिया है और उनपर भरोसा जताया है। दूसरी ओर टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी को लेकर बुमराह ने बयान दिया था और कहा था कि वो हर जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं।

*जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की कुछ तस्वीरें।
*इन तस्वीरों में किसी मॉडल से कम नहीं लग रहे हैं बुमराह।
*इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में बुमराह का रफ लुक आया नजर।
*काफी तेजी से वायरल हो चुकी है इस तेज गेंदबाज की तस्वीरें।

यहां देखें तेज गेंदबाज का इंस्टा पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

भरत अरुण ने इस तेज गेंदबाज को लेकर दिया बयान

वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया अपना नया टेस्ट कप्तान तलाश रही है और कई बार इसे लेकर बुमराह का नाम भी सामने आया है। अब इसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बयान दिया है और अपनी राय लोगों के साथ साझा की है। जहां भरत अरुण ने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते क्या जसप्रीत सभी टेस्ट सीरीज खेलेंगे और अगर वो बीच में किसी सीरीज से हट जाते हैं, तो क्या फिर से कप्तान को बदल दिया जाएगा क्या। इसे देखते हुए पूर्व कोच इस तेज गेंदबाज को टेस्ट कप्तान बनाने के हक में नहीं हैं, इससे पहले रवि शास्त्री ने भी बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर सहमति नहीं जताई थी।

close whatsapp