रवि शास्त्री की महत्वपूर्ण सलाह की वजह से ही कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कर पाए जबरदस्त वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि शास्त्री की महत्वपूर्ण सलाह की वजह से ही कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कर पाए जबरदस्त वापसी

रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी और उनके शरीर को फिट करने के लिए काफी काम किया है।

Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter)
Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने इस बात का खुलासा किया है कि पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर काफी काम किया और यही वजह है कि भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर सभी प्रारूपों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कुलदीप यादव का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इंडियन प्रीमियर लीग और भारत के लिए इसके बाद कुलदीप यादव को बेंच पर ही बैठे देखा गया था।

हालांकि रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी और उनके शरीर को फिट करने के लिए काफी काम किया है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय से कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

इंडियन एक्सप्रेस पर बात करते हुए भरत अरूण ने खुलासा किया कि, ‘रवि शास्त्री ने कुलदीप को कहा था कि बॉस आपको अपने मोटापे को थोड़ा काम करने की जरूरत है। सिर्फ एक यही कारण नहीं है कि आप दुनिया के बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं। आपको अपनी गेंदबाजी में भी सुधार करना होगा।’ 2021 में कुलदीप यादव चोटिल हो गए थे जिसके बाद से ही उनके खेल में काफी बदलाव देखने को मिला था।

टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव ने छोड़ी है अपनी छाप

भरत अरूण ने आगे कहा कि, ‘2021 में जब कुलदीप यादव चोटिल हो गए थे उसके बाद से ही उनकी गेंदबाजी में काफी बदलाव देखने को मिला था। कुलदीप यादव के पास फिट होने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचा था। उन्हें रिहैबिलिटेशन में कड़ी मेहनत करना बेहद जरूरी था। कुलदीप यादव ने भी अपनी गेंदबाजी में काफी मेहनत की और इस समय हम उनकी गेंदबाजी में बदलाव देख सकते हैं।

कुलदीप यादव की गेंदबाजी में गति भी देखने को मिली है और वो लगातार दबाव डाल रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में भी कुलदीप यादव अपनी गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छाप छोड़ेंगे।’

बता दें, कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 12 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की है और उनके ऊपर दबाव बनाया हुआ है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए