भुवनेश्वर के जन्मदिन पर क्रिकेट के दिग्गजों ने दी उन्हें इस तरह बधाई
अद्यतन - फरवरी 5, 2018 8:39 अपराह्न

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार के जन्मदिन के मौके पर फैंस से लेकर क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटरों ने उनके जन्मदिन पर उन्हें जमकर बधाई देते नजर आ रहे हैं. दिग्गज क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के माध्यम भुवनेश्वर कुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई देते नजर आए. सबसे पहले बात करें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की तो सचिन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को जन्मदिन विश करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि. ‘उन्हें बॉल दो वह विकेट लेंगे उन्हें बैट दो रनों से योगदान करेंगे, भारतीय क्रिकेट टीम के इस भरोसेमंद खिलाड़ी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
Give him the ball and he will get wickets, give him the bat and he will contribute runs. Wishing one of the most dependable performers in the Indian Cricket team, @BhuviOfficial, a very happy birthday! pic.twitter.com/pK6UDWI8sS
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 5, 2018
वहीं भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भुवनेश्वर कुमार को ट्वीट करते हुए लिखा है. आने वाले साल में भी आपकी बॉलिंग इस पर निरंतर चलते रहें जन्मदिन मुबारक हो भुवी.
May the bowling spells continue all year through..Happy Birthday @BhuviOfficial!
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 5, 2018
जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने भुवनेश्वर कुमार को बधाई में लिखा है. उस खिलाड़ी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई जिसने मैदान पर उतरकर मुझे हमेशा ही प्रभावित किया है, आप ऐसे ही चमकते रहें भूमि जैसे आप चमक रहे हैं.
Happy Birthday to a Cricketer who impresses me every time he takes the field, @BhuviOfficial . May you keep shining like you have been. pic.twitter.com/JCjzKQtu02
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) February 5, 2018
वहीं अगर मोहम्मद कैफ की बात की जाए तो मोहम्मद कैफ ने भुवी को लिखा है. ‘आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक,आपको एक किशोर उम्र में देखा था जब आप हमारे बॉलिंग अटैक की अगुवाई करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, आप एक लंबा रास्ता तय कर यहां तक पहुंचे हो, मैं आपकी तरक्की से बहुत खुश हूं और आगे के लिए भी ऐसी ही कामना करता हूं.
Wish you a very happy birthday @BhuviOfficial . Having seen you as a young kid who was trying to find his way, to leading our pace attack, you have come a long way. I am so happy with the progress you have made and wish you the best always. pic.twitter.com/DYH3YpAUX1
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 5, 2018
भारतीय टीम में टेस्ट में ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज मुरली विजय ने अपने खिलाड़ी मित्र के जन्मदिन के मौके पर लिखा है. ‘जन्मदिन मुबारक हो भुवी भाई उम्मीद करता हूं इस साल तुम्हारी स्विंग और भी ज्यादा विकेट और कामयाबी लाएं.
Wish you a very happy birthday bro @BhuviOfficial. Hope you swing past this year with more wickets and success 🤙
— Murali Vijay (@mvj888) February 5, 2018
शिखर धवन ने भुवनेश्वर कुमार के साथ सेल्फी कि अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें भुवनेश्वर कुमार के साथ वह विक्ट्री दिखाते नजर आ रहे हैं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
Happy birthday @BhuviOfficial!!!Have a great one🤗🤗🎂🎂 pic.twitter.com/dwFO9UhNBy
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 5, 2018
वहीं सुरेश रैना ने भी भूमि के साथ एक फोटो डाली जिसमे वो भुवी को प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं. और कैप्सन में लिखते हैं. ‘जन्मदिन मुबारक हो भुवी, उम्मीद करता हूं इस साल तुम हर मैच को बॉलिंग और बैटिंग के जरिए भारत के पक्ष में स्विंग करो.
Wish you a very happy birthday Bhuvi!
Hope you have another year where you “swing” matches in India’s favor with both bat and ball! 😀👌🏻🤞🏻🎂@BhuviOfficial pic.twitter.com/N090hG8rOt— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) February 5, 2018