एक झटके में भुवी और गब्बर के लिए हुए टीम इंडिया के दरवाजे बंद, एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स ने दोनों के बारे में सोचा तक नहीं - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक झटके में भुवी और गब्बर के लिए हुए टीम इंडिया के दरवाजे बंद, एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स ने दोनों के बारे में सोचा तक नहीं

करीब एक साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं धवन और भुवनेश्वर

(Image Credit- Twitter)
(Image Credit- Twitter)

Team India Squad for Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि नई दिल्ली में सेलेक्टर्स चेयरमैन अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। तो वहीं एक खिलाड़ी को स्टैंड-बाय के तौर पर शामिल किया गया है। साथ ही बता दें कि इस टीम में जो सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम है वो है बाएं हाथ के 20 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का, जिन्हें वेस्टइंडीज दौर की टी-20 पर कमाल का प्रदर्शन करते हुए एशिया कप टीम में शामिल किया गया है।

तो वहीं इस टीम में भारतीय सेलेक्टर्स ने अनुभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को जगह नहीं दी गई है। ऐसे में कई फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से मैनेजमेंट से ये सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है। साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों के पास अनुभव के साथ एशिया में शानदार प्रदर्शन करने का इतिहास भी रहा है।

गौरतलब है कि शिखर धवन ने एशिया कप में टीम इंडिया की ओर से खेल गए 9 मैचों में 59.33 की बेहतरीन औसत व 91.43 के स्ट्राइकर रेट से कुल 534 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान धवन के बल्ले से 2 शतक व 2 अर्धशतक भी निकले। तो वहीं दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार के एशिया कप आंकड़ों के बारे में जानकारी दें तो भुवी ने 9 मैचों में 4.43 की बेहतरीन इकोनाॅमी से 9 विकेट अपने नाम किए थे।

तो वहीं इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल करने के लिए, इन दो खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स ने भरोसा नहीं दिखाया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है, व सेलेक्टर्स अब इन दोनों खिलाड़ियों से आगे की ओर देख रहे हैं। गौरतलब है कि भुवी भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में खेलते हुए नजर आए थे, तो वहीं धवन ने अपना आखिरी वनडे मैच में भारत के लिए दिसंबर 2022 में खेला था।

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन

close whatsapp