श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने युवा खिलाड़ियों को लेकर कही बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने युवा खिलाड़ियों को लेकर कही बड़ी बात

भुवनेश्वर कुमार ने अपने इस बयान में इंजरी से रिकवरी को लेकर भी बात की है।

Bhuvneshwar Kumar. (Photo Source: Twitter)
Bhuvneshwar Kumar. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ लिमिटेड ओवर्स की टीम श्रीलंका में 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से वनडे के साथ होगी जिसमें दोनों ही टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

शिखर धवन को इस सीरीज के लिए युवा टीम का जहां कप्तान नियुक्त किया गया है, वहीं भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। लिमिटेड ओवर्स की इस टीम में 6 नए खिलाड़ियों को शामिल किए जाने के साथ कई युवा खिलाड़ी भी शामिल गए हैं। भुवनेश्वर ने इस टीम को लेकर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि टीम आईपीएल में हासिल किए अनुभव का लाभ उन्हें इस दौरे पर मिलेगा।

भुवनेश्वर कुमार ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर बात करते हुए कहा इस टीम को लेकर कहा कि हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनको आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव हासिल है। सभी ने पिछले कई सालों से आईपीएल में अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है। इसका लाभ हमें इस सीरीज में भी मिलेगा क्योंकि सभी युवा और प्रतिभाशाली भी हैं। यह हमारे लिए कापी अच्छा दौरा साबित होगा।

इंजरी को लेकर कही यह बात

पिछले कुछ सालों से भुवनेश्वर कुमार को फिटनेस की समस्या के चलते काफी परेशानी उठानी पड़ी है। यहां तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार इस सीजन से भी चोटिल होने के कारण बाहर हो चुके थे। अपनी फिटनेस पर भी भुवनेश्वर ने इस शो में बात करते हुए कहा कि वह इस पर लगातार मेहनत कर रहे हैं।

अपनी फिटनेस को लेकर भुवनेश्वर ने कहा कि जब मैं पूरी तरह से रिकरवर कर रहा था, तब घरेलू क्रिकेट भी चल रहा था। इसलिए मेरा ध्यान फिट होने और वापसी करने पर था और फिर मैंने मैच की तैयारी शुरू कर दी। इंग्लैंड सीरीज से पहले, मैंने घरेलू क्रिकेट खेला, जिससे मुझे आवश्यक मैच अभ्यास प्राप्त करने में मदद मिले। घरेलू क्रिकेट खेलते समय चीजों को हल्के में नहीं लेना चाहिए और इसने मुझे भारत के लिए खेलने और फिट रहने के लिए प्रेरित किया।

close whatsapp