सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस की टीम को मात देते हुए प्लेआफ में अपने पहुंचने की उम्मीद को रखा बरकरार - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस की टीम को मात देते हुए प्लेआफ में अपने पहुंचने की उम्मीद को रखा बरकरार

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में 76 रनों की शानदार पारी खेली।

Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 65वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मैच को 3 रन से अपने नाम करते हुए इस सीजन में 6वीं जीत दर्ज की और प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए, जिसमें राहुल त्रिपाठी ने शानदार 76 रनों की पारी खेली।

राहुल त्रिपाठी और प्रियम गर्ग ने खेली शानदार पारी

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। जिसमें अभिषेक सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने गर्ग के साथ मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम का स्कोर 57 रनों तक पहुंचा दिया।

इसके बाद प्रियम गर्ग 26 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। लेकिन राहुल ने एक छोर से लगातार रनों की गति को बरकरार रखते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाने का काम किया। जिसमें उनके बल्ले से 44 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी 22 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। जिससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाने में कामयाब हुई। मुंबई इंडियंस की तरफ से रमनदीप सिंह ने 3 विकेट हासिल किए।

टिम डेविड की एक गलती भारी पड़ गई टीम की जीत पर

194 के स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने काफी शानदार शुरुआत देने का काम किया। जिसमें दोनों ने पहले 6 ओवर में 51 रन जोड़े वहीं दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 95 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली। जिसके बाद रोहित शर्मा जहां 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं इशान किशन 43 रन बनाकर पवेलियन चलते बने।

जिससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया। हालांकि टिम डेविड ने जरूर मुंबई इंडियंस को लगातार मैच में बनाए रखा और एक समय ऐसा लगा कि वह टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटेंगे। लेकिन एक रन लेने के चक्कर में वह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए जिससे मुंबई इंडियंस की टीम के लिए मैच जीतना मुश्किल हो गया। जिसके चलते टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी और उसे 3 रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में गेंदबाजी में उमरान मलिक ने 3 जबकि भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी कुछ इस तरह से प्रतिक्रिया:

close whatsapp