भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी के मुरीद हुए इशांत शर्मा, जमकर कर रहे हैं उनकी तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी के मुरीद हुए इशांत शर्मा, जमकर कर रहे हैं उनकी तारीफ

पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रन से मात दी थी।

Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI)
Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI)

भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भुवनेश्वर ने जोस बटलर को जिस इनस्विंग गेंद पर आउट किया था वो कमाल की गेंद थी। बता दें कि, उस मैच में 199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के ओपनर और कप्तान जोस बटलर को भुवनेश्वर कुमार ने 0 पर बोल्ड कर दिया था।

भुवनेश्वर ने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर बटलर को इनस्विंग गेंद पर आउट किया था। जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर इशांत शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की और कहा कि, ‘मुझे भुवनेश्वर की सबसे अच्छी बात यह लगी कि पहले ओवर में उन्होंने जेसन रॉय को सभी गेंदें आउट स्विंग फेंकी थी और जब बटलर स्ट्राइक पर आए तो उनको लगा कि भुवी उनको भी वही गेंद फेकेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

https://twitter.com/Abdullah__Neaz/status/1545240160723382274?s=20&t=Jqepw0Z_OQbPwXHgmk6AMg

उन्होंने आगे यही है कि, जब आपकी गेंद स्विंग हो रही हो तो आपको उसी के तहत अपनी लाइन और लेंथ को ठीक करना पड़ता है और भुवनेश्वर कुमार ने यह काम बड़े ही बेहतरीन तरीके से किया। भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले में 3 ओवर फेंके थे और 10 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था।

अर्शदीप सिंह को लेकर भी इशांत शर्मा ने दिया बयान

तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया था। इन्ही में एक थे अर्शदीप सिंह जो अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे। उन्होंने इस मुकाबले में 3.3 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका था।

हालांकि अब जब तमाम दिग्गज खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं तो अर्शदीप को बचे हुए दो टी-20 मुकाबलों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि 12 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए वह टीम का हिस्सा है।

इशांत शर्मा ने अर्शदीप को लेकर कहा कि, जब जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी होगी तब आप कुछ नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका नाम प्लेइंग XI में जरूर रहेगा। एक खिलाड़ी के तौर पर कभी-कभी आपको मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 9 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा।

close whatsapp