भुवनेश्वर कुमार ने शिखर धवन के बेटे जोरावर धवन को लेकर बताया एक मजाकिया किस्सा
अद्यतन - Jul 2, 2018 7:54 pm

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन की शादी 2012 में हुयीं थी. साल 2014 में आयशा ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम जोरावर धवन है. जोरावर को अक्सर शिखर के साथ हर एक दौरे पर देखा जाता है. जोरावर भी टीम इण्डिया के खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए दिखाई देते है. आईपीएल के दौरान भी पूरे सीजन शिखर अपने बेटे के साथ मस्ती करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहे है.
एक पोस्ट में शिखर धवन ने लिखा था कि “कभी तो कोई बात मान लिया कर भाई” जो बाप और बेटे के बीच में मजबूत रिश्ते को दर्शाता है. भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज ने एक किस्सा जोरावर से जुडा हुआ बताया जिसमें उनकी पत्नी नुपुर और जोरावर एक साथ खेल रहे थे.
यह मेरी पत्नी है – जोरावर
भुवनेश्वर कुमार ने डक 3 के चैट शो जिसे विक्रम सथ्या होस्ट करते है उसमें भुवि ने जोरावर से जुडा हुआ एक किस्सा बताया जिसमें धवन के बेटे का जवाब सुनकर भुवि भी कुछ नहीं कह सके. नुपुर के साथ जब जोरावर खेल रहे थे तो भुवि ने उन्हें परेशान करने की सोची जिसके बाद ये वाकया हुआ.
भुवि ने इस वाकये को बताया कि “जोरावर दूसरे बच्चो की तरह काफी एक्टिव है वह शर्मिला नहीं है. एक दिन वह मेरी पत्नी नुपुर के साथ खेल रहा था तो उससे मैंने कहा कि वह मेरी पत्नी है उसे परेशान करने की कोशिश मत करना. वह मेरी तरफ मुड़कर तेज़ आवाज़ में कहता है कि वह मेरी पत्नी है तुम्हारी पत्नी सन्डे को होगी.”
शिखर और भुवनेश्वर मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के साथ है जहाँ पर कल टीम इन्डिया को तीन मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है उसके बाद तीन वनडे और अगले महीने से पांच टेस्ट मैच की सीरीज ये दौरा सितम्बर के महीने तक चलने वाला है. इन दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है.