WOW! आपका दिन बन जाएगा Bhuvneshwar Kumar की ये तस्वीरें देखकर
Bhuvneshwar Kumar का नया सोशल मीडिया पोस्ट हुआ सुपर वायरल।
अद्यतन - Dec 11, 2024 11:50 am

टीम इंडिया से बाहर चल रहे Bhuvneshwar Kumar आज-कल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं, जहां आए दिन वो कोई ना कोई तस्वीर या रील शेयर कर देते हैं। ऐसे में फैन्स को उनके इंस्टा पोस्ट हद से ज्यादा पसंद आते हैं, इसी कड़ी में भुवी ने फिर से ऐसी तस्वीरें शेयर की है जो सुपर वायरल हो चुकी हैं।
टीम इंडिया में वापसी मुश्किल लग रही है अब भुवी की
जी हां, भले ही RCB टीम ने IPL मेगा ऑक्शन में Bhuvneshwar Kumar को 10 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा है, लेकिन दूसरी ओर इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी होती नजर नहीं आ रही है। जहां युवा तेज गेंदबाज भारतीय टीम में अपनी जगह को पक्का कर रहे हैं और अब भुवी अगर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास भी ले लेते हैं तो कोई हैरानी भरी बात नहीं होगी। वहीं उमेश यादव और ईशांत शर्मा को भी अब इंटरनेशनल क्रिकेट में मौके नहीं मिलते हैं।
सुपर वायरल हो गई Bhuvneshwar Kumar की ये तस्वीरें
*Bhuvneshwar Kumar का नया सोशल मीडिया पोस्ट हुआ सुपर वायरल।
*जहां इस पोस्ट की तस्वीरों में भुवी नजर आए अपनी वाइफ और बेटी के संग।
*तस्वीर में ये कपल अपनी बेटी के साथ एक खूबसूरत जगह पर नजर आ रहा है।
*वहीं भुवी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- My world, my everything।
Bhuvneshwar Kumar के इस पोस्ट पर डालते हैं एक नजर
हाल ही में RCB टीम ने भी इस खिलाड़ी की खास तस्वीरें शेयर की थी
दूसरी ओर RCB टीम ने भुवी की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई थी फैन्स के बीच में। इन तस्वीरों में ये तेज गेंदबाज RCB टीम की जर्सी में नजर आ रहा था, साथ ही कैप्शन में लिखा था भुवी की घर वापसी और उनपर इस टीम का रंग काफी अच्छा लगता है। लेकिन ये तस्वीरें देख SRH टीम के फैन्स काफी नाराज हो गए थे, उनका कहना है कि भुवी पर सिर्फ हैदराबाद टीम का रंग अच्छा लगता था।
भुवी की ये नई तस्वीरें नहीं देखी क्या आपने?
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)