बड़े बड़े खिलाड़ियों को बोल्ड करने वाले भुवनेश्वर कुमार, खुद होने जा रहे है क्लीन बोल्ड
अद्यतन - नवम्बर 10, 2017 9:33 अपराह्न

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जो अपनी तेज गेंदबाजी से बड़े-बड़े खिलाड़ियों बोल्ड करने का हुनर जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि यह तेज गेंदबाज खुद क्लीन बोल्ड होने वाले हैं क्योंकि जल्द ही भुवनेश्वर कुमार की नूपुर नागर से शादी होने वाली है
भुवनेश्वर और नूपुर के शादी का डेट में अनाउंस हो चुका है दोनों की शादी 23 नवंबर को होनी है और इस शादी की वजह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि 23 नवंबर को वह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. भुवनेश्वर श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट 16-20 नवंबर में खेल रहे हैं लेकिन दूसरे टेस्ट में 24-28 में खेलना मुमकिन नहीं क्योंकि दूसरे टेस्ट के बीच उनके शादी का डेट 23 नवंबर भी है.
भुवी की शादी में भारतीय खिलाड़ियों को शरीक होना मुश्किल ही लग रहा है क्योंकि 24 नवंबर को नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच है और 23 को भूमि की शादी. 23 को भूमि की शादी अटेंड करने के बाद 24 नवंबर के टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल ही होगा. जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं की भुवी की शादी में भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाएंगे.
भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर की शादी मेरठ में होनी है क्योंकि दोनों मेरठ के ही रहने वाले हैं और सबसे खास बात है कि दोनों का घर आसपास ही हैं कुछ दिन पहले भुवनेश्वर कुमार ने अपने मंगेतर नूपुर नागर के साथ हुई सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
कौन है नूपुर नागर जिसपर आया भुवी का दिल:
नूपुर मेरठ के गंगापुर की रहने वाली है और भूमि की पड़ोसी भी हैं. नूपुर पेशे से इंजीनियर हैं और नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करती हैं. नूपुर की शुरुआती पढ़ाई देहरादून में हुई जिसके बाद नूपुर मैं मेरठ के मवाना रोड के जेपी अकैडमी मैं सातवीं से 12वीं तक की पढ़ाई की नूपुर 2010 में 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद नोएडा से बीटेक की पढ़ाई पूरी कर अब नोयडा में जॉब करती है.
जिसके बाद के आस लगाए जा रहे थे जल्द ही उनकी शादी भी होने वाली है और वह दिन अब दूर नहीं. भुवनेश्वर की शादी का पूरा शेड्यूल तैयार हो गया है और शादी के बाद भुवनेश्वर 3 जगह रिसेप्शन पार्टी भी दे रहे हैं.
देखियर भुवी की शादी का रिसेप्शन शिड्यूल: