आखिरी ओवर डालने से पहले डरे हुए थे भुवनेश्वर कुमार, लेकिन जैसे ही गेंद हाथ में आई... - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिरी ओवर डालने से पहले डरे हुए थे भुवनेश्वर कुमार, लेकिन जैसे ही गेंद हाथ में आई…

19वां ओवर चल रहा था तो मैं घबरा रहा था, लेकिन गेंद हाथ में आते ही सब भूल गया- भुवी।

Bhuvneshwar Kumar (Image Credit- Instagram)
Bhuvneshwar Kumar (Image Credit- Instagram)

राजस्थान को हराने में SRH टीम के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का बहुत बड़ा हाथ था, जहां भुवी ने अपने पहले ओवर से ही अटैक करना शुरू कर दिया था। वहीं मैच के बाद इस गेंदबाज ने खुद बताया कि, उनके मन में आखिरी ओवर के दौरान क्या चल रहा था और उसका वीडियो IPL के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।

भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में ही अपना जादू चला दिया था

जी हां, SRH के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार स्विंग के किंग कहते जाते हैं, जो उन्होंने अपने पहले ओवर में साबित भी कर दिखाया। भुवी ने पहले ओवर में सबसे पहले राजस्थान के खतरनाक बल्लेबाज बटलर को आउट किया, उसके तुरंत बाद कप्तान संजू को भी बोल्ड कर दिया। वहीं मैच का आखिरी ओवर भी भुवी ही डाल रहे थे, जहां उन्होंने राजस्थान को आखिरी गेंद पर 2 रन नहीं बनाने दिए और बल्लेबाज को LBW आउट कर दिया।

आखिरी ओवर में तेजी से धड़क रहा था भुवनेश्वर कुमार का दिल

*19वां ओवर चल रहा था तो मैं घबरा रहा था, लेकिन गेंद हाथ में आते ही सब भूल गया- भुवी।
*भुवनेश्वर कुमार ने कहा की आखिरी ओवर में विकेट लेने की नहीं सोच रहा था मैं।
*शुरूआत में विकेट लेना अहम था और लंबे समय बाद ऐसा प्रदर्शन कर अच्छा लगा- भुवी।
*भुवनेश्वर ने Nitish Reddy की तारीफ करते हुए कहा की उसने अपना खेल काफी सुधारा है।

भुवनेश्वर कुमार ने मैच के बाद दिया था ये बयान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

ये तीनों खिलाड़ी थे SRH टीम की जीत के हीरो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है भुवी को

जी हां, भुवी को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, जहां इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। तो जनवरी 2022 में वो भारतीय टीम से अपना आखिरी वनडे मैच खेलते हुए नजर आए थे, उसके बाद आखिरी टी20 इंटरनेशनल उन्होंने साल 2022 के आखिर में खेला था और उसके बाद उनकी टीम इंडिया में कभी भी वापसी नहीं हुई। लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अपना दम दिखा रहा है।

close whatsapp