BBL 2023-24: ब्रिसबेन हीट ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज, मेलबर्न स्टार्स को 103 रनों से हराया   - क्रिकट्रैकर हिंदी

BBL 2023-24: ब्रिसबेन हीट ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज, मेलबर्न स्टार्स को 103 रनों से हराया  

ब्रिसबेन के लिए मुकाबले में काॅलिन मुनरो ने खेली 99* रनों की मैच विनिंग पारी

Brisbane Heat vs Melbourne Stars (Image Credit- Twitter X)
Brisbane Heat vs Melbourne Stars (Image Credit- Twitter X)

Big Bash League 2023-24: बिग बैश लीग के जारी सीजन का पहला मैच आज 7 दिसंबर, गुरूवार को ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मैच में ब्रिसबेन ने मेलबर्न पर 103 रनों से बड़ी जीत हासिल कर, टूर्नामेंट की शुरूआत जीत के साथ की है। तो वहीं इस मैच में ब्रिसबेन को जीत दिलाने में सलामी बल्लेबाज काॅलिन मुनरो के अलावा गेंदबाजों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ब्रिसबेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्स मैच का हाल:

तो वहीं आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो मेलबर्न स्टार्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। ब्रिसबेन की ओर से सलामी बल्लेबाजी कोलिन मुनरो ने 61 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 99* रनों की शानदार पारी खेली।

दूसरी ओर, मेलबर्न स्टार्स जब ब्रिसबेन से मिले 215 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह 15.1 ओवर में मात्र 111 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सिर्फ हिल्टन कार्टराइट ही 33 रनों की बड़ी पारी खेली, तो और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

तो वहीं ब्रिसबेन के सभी गेंदबाजों ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। मिचेल स्वेपसन को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो माइकल नीसर व जेवियर बारलेट को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा स्पेंसर जाॅनसन, मैथ्यू खुनेमन और पाॅल वाल्टर को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- T20 WC 2024: विराट को रिप्लेस कर सकते हैं ईशान किशन, BCCI कोहली से जल्द कर सकती है चर्चा- रिपोर्ट्स 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए